UP Election 2022: बरेली में मतगणना के दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, डीएम ने आदेश किया जारी
बरेली में यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर तैयारियां चल रही है. अब डीएम ने एक आदेश जारी किया है. जिसके तहत आज रात से शराब की दुकानें बंद कर दी जाएगी.
Bareilly news : उत्तर प्रदेश के बरेली में विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना के दौरान शराब और मादक पदार्थ की दुकानों को बुधवार रात से ही बंद कर दिया जाएगा. यह फरमान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने जारी किया है.
डीएम के फरमान के मुताबिक प्रशासन और पुलिस के अफसर शराब और मादक पदार्थ की बंद दुकानों की मॉनिटरिंग करेंगे. वहीं अगर किसी ने दुकान खोला, तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना है. जिसको लेकर प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से सभी तैयरियों में जुटी हुई है.
बरेली में विधानसभा चुनाव 2022 का मतदान द्वितीय चरण यानी 14 फरवरी को हो चुका है. अब 10 मार्च को मतगणना से पहले शराब और मादक पदार्थ की दुकान को बंद कराया जाएगा. यह आदेश सभी शराब की दुकान के मालिकों को जारी कर दिया गया है. मतगणना के बाद जीत-हार की खुशी और दुख में समर्थक शराब पीते हैं. जिसके चलते मतगणना के बाद झगड़े होते हैं. इसी को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर डीएम ने लोक शांति बनाएं रखने के उद्देश्य से मतगणना के दिन दुकान बंद रहेंगी.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद