Loading election data...

मौलाना तौकीर रजा और समर्थकों की तिरंगा यात्रा में जाने को लेकर पुलिस से नोकझोंक, नदीम तिरंगा लेकर पहुंचे तो…

मौलाना तौकीर रजा और उनके समर्थकों की तिरंगा यात्रा में जाने को लेकर पुलिस से नोकझोक हुई. पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ शहर के रहपुरा चौधरी, पुराना शहर, बहेड़ी आदि इलाकों से आने वाले लोगों को पुलिस ने बुधवार को जगह- जगह रोक दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2023 6:05 PM

बरेली. इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा और उनके समर्थकों की तिरंगा यात्रा को घर से निकलने को लेकर पुलिस से बुधवार को कहासुनी हो गई. उनको डीएम के निर्देश पर पुलिस ने 72 घंटे को कोतवाली थाना क्षेत्र के सौदागरान स्थित आवास पर मंगलवार आधी रात से नजरबंद कर दिया है. उनके आवास के साथ ही दरगाह पर काफी पुलिस फोर्स है. उनकी पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ शहर के रहपुरा चौधरी, पुराना शहर, बहेड़ी आदि इलाकों से आने वाले लोगों को पुलिस ने बुधवार को जगह- जगह रोक दिया. हालांकि, उनकी पार्टी के नेता नदीम कुरैशी झुमका चौराहा पर दोपहर को तिरंगा लेकर पहुंच गए. उनको सीबीगंज थाना पुलिस ने वापस भेज दिया.

पुलिस ने की कार्रवाई

मौलाना का 15 मार्च को झुमका चौराहा से दिल्ली तक तिरंगा यात्रा निकालने का प्रोग्राम था. उनको 20 मार्च को राष्ट्रपति को ज्ञापन देना था. मगर, उनको एक दिन पहले ही हाउस अरेस्ट कर लिया. उनके सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख वकील महमूद पारचा ने हाउस अरेस्ट को गलत बताया. इसके साथ ही कानून की जानकारी दी. मगर, पुलिस ने निकलने से साफ मना कर दिया. इसको लेकर मौलाना और उनके समर्थकों की पुलिस से नोकझोंक हुई. मौलाना तौकीर से मीडिया ने बात करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने हाउस अरेस्ट में मीडिया से बात न करने की जानकारी दी.

हिंदू संगठन पर पाबंदी की मांग

इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि कुछ वर्षों से मुस्लिम समुदाय के प्रति नफरत का माहौल बढ़ता जा रहा है. जगह-जगह मॉब लिंचिंग की घटनाएं घटित हो रही हैं. मस्जिद मदारिस पर हमले हो रहे हैं. नकाब के नाम पर मुस्लिम बहन बेटियों की बेइज्जती की जा रही है. इसके साथ ही बजरंग दल समेत तमाम हिंदू संगठनों पर पाबंदी की मांग की थी.

पुलिस छावनी बना इलाका

बरेली से दिल्ली तक तिरंगा यात्रा की शुरुआत होने से पहले ही मौलाना तौकीर रजा, उनकी पार्टी के नेताओ को हाउस अरेस्ट कर लिया. दरगाह समेत मुस्लिम इलाकों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मजिस्ट्रेट भी पहुंचे. इसमें तौकीर रजा को कहा कि बिना अनुमति तिरंगा यात्रा नहीं निकाली जा सकती.

Also Read: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा और उनके सहयोगी बरेली में नजरबंद, जानें यूपी पुलिस ने क्यों की ऐसी कार्रवाई
सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख वकील से भी कहासुनी

बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे मौलाना तौकीर रजा खान अपने आवास से जैसे ही बाहर निकले. उनको पुलिस ने रोक लिया. घर के सामने वाली बैठक में उनको रखा गया है. आईएमसी प्रवक्ता डॉ. नफीस ने शाम 4 बजकर 30 मिनट पर मौलाना के प्रेस कांफ्रेंस करने की जानकारी दी. सीओ, कोतवाल समेत भारी पुलिस फोर्स और आईएमसी समर्थक सुबह से ही मौके पर जमा हैं. मौलाना तौकीर को रोकने के दौरान दिल्ली से आए सुप्रीम कोर्ट के चर्चित वकील महमूद पारचा की भी पुलिस अधिकारियों से नोक झोंक हुई.

घर में ही मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

बरेली के डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कहा है कि दिल्ली कूच के आह्वान के चलते मौलाना तौकीर रजा और उनके तीन सहयोगियों को नजरबंद किया गया है. नजरबंद लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर निगरानी में ही रखकर इलाज कराया जाएगा.जरूरत पड़ी तो नजरबंदी की अवधि बढ़ाई जा सकती है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version