Bareilly News : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में बरेली मंडल की 25 विधानसभा सीट में से 23 पर भाजपा ने कब्जा किया था. सिर्फ दो विधानसभा में ही सपा की साइकिल दौड़ आई थी, वहीं बरेली के 25 विधायकों में सबसे कम पढ़े लिखे भाजपा के विथरी चैनपुर के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल हैं. हालांकि, इस बार भाजपा ने इनको टिकट नहीं दिया. बिथरी सीट से भाजपा ने डॉ. राघवेंद्र शर्मा पर दांव लगाया है.
बिथरी के वर्तमान विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल सिर्फ आठवीं पास हैं. इसी तरह से शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा के विधायक रोशनलाल वर्मा भी आठवीं पास हैं. विधानसभा में हैट्रिक बना चुके रोशन लाल वर्मा ने पिछले दिनों भाजपा छोड़ दी थी. उन्होंने इस बार सपा से चुनाव लड़ा है. बरेली की आंवला विधानसभा से विधायक एवं पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह, बहेड़ी के विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री छत्रपाल सिंह, मीरगंज के विधायक डॉ. डीसी वर्मा, कैंट विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल पोस्ट ग्रेजुएट हैं.
भोजीपुरा विधायक एवं पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य ग्रेजुएट हैं. नवाबगंज के विधायक स्वर्गीय केसर सिंह सिर्फ 12वीं पास थे. इनका कोरोना में देहांत हो चुका है. जबकि फरीदपुर सुरक्षित सीट से विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल मंडल में सबसे अधिक पढ़े-लिखे विधायक हैं.
इन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट के बाद डॉक्टरेट की डिग्री ली. यह एमजेपी रोहिलखंड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. इसी तरह से पीलीभीत की शहर विधानसभा से विधायक संजय सिंह गंगवार स्नातक, पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान और बीसलपुर के विधायक रामशरण वर्मा ग्रेजुएट प्रोफेशनल हैं, जबकि बरखेड़ा के विधायक किशन लाल राजपूत 12वीं पास है.
इनको भी भाजपा ने टिकट नहीं दिया है. बदायूं की बिसौली से भाजपा के विधायक कुशाग्र सागर सिर्फ 12वीं पास है. उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास राज्यमंत्री एवं शहर विधायक महेश गुप्ता दसवीं पास, बिल्सी विधायक आरके शर्मा, दातागंज के राजीव कुमार सिंह, शेखूपुर के विधायक धर्मेंद्र कुमार सिंह ग्रेजुएट, सहसवान से सपा विधायक ओमकार सिंह ग्रेजुएट प्रोफेशनल हैं.
शाहजहांपुर की शहर विधानसभा के विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, ददरौल के विधायक मानवेंद्र सिंह और पुवाया के विधायक चेतराम सिंह ग्रेजुएट प्रोफेशनल हैं. कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह ने पोस्ट ग्रेजुएट किया है, जबकि जलालाबाद के सपा विधायक शरद वीर सिंह ने ग्रेजुएट किया है. इनका सपा ने टिकट काट दिया है. इनके स्थान पर सपा ने बसपा से आए नीरज मौर्य कुशवाहा को चुनाव लड़ाया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का चुनाव लड़ने वालों में सबसे कम पढ़े लिखे कांग्रेस के विधायक हैं.फरीदपुर सुरक्षित सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विशाल सागर, भोजीपुरा के प्रत्याशी सरदार खां, नवाबगंज की ऊषा गंगवार सबसे कम पढ़े लिखे हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद