Bareilly News: पीलीभीत में मतदान से पहले नेपाल सीमा होगी सील, ADG ने बॉर्डर के गांवों का लिया जायजा

यूपी के विधानसभा चुनाव को लेकर पीलीभीत में 23 फरवरी को मतदान होना है. चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा को सील किया जाएगा. इसको लेकर एडीजी राजकुमार ने बीएसएफ के जवानों के साथ नेपाल की सीमा का जायजा लेने पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2022 9:51 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में विधानसभा चुनाव 2022 का मतदान चौथे चरण में 23 फरवरी को होना है, लेकिन इससे पहले पीलीभीत स्थित भारत-नेपाल सीमा को सील किया जाएगा. इसको लेकर एडीजी राजकुमार शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के साथ नेपाल की सीमा का जायजा लेने पहुंचे. सीमा को सील करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं. नेपाल सीमा के गांवों का जायजा लिया. यहां के नागरिकों से बातचीत की. इसके साथ ही माधोटांडा थाने का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया.

एडीजी राजकुमार बीएसएफ के साथ शुक्रवार को नेपाल सीमा पहुंचे थे. यहां की सीमा का जायजा लिया. इसके बाद पीलीभीत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रहने वाले निताय मंडल (109 वर्ष) से बातचीत कर सेहत का हालचाल लिया. एडीजी ने नौजलिया प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र, माधोटांडा थाने का निरीक्षण किया.

इसके साथ ही नेपाल-पीलीभीत सीमा को चुनाव से पहले सील करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए. माधोटांडा के हेड मोहर्रिर मोहम्मद असलम, साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर मेस के फॉलोअर देवेंद्र सिंह कश्यप का उत्साहवर्धन कर पुरस्कृत किया. इसके साथ ही उत्तराखंड की सीमा को भी मतदान के दिन सील करने को कहा गया है.

Also Read: 10 मार्च को होने वाले मतगणना के लिए मतदान कर्मियों को दिया गया ट्रेनिंग, इस विषय पर हुई चर्चा
एसएसपी पहुंचे ईवीएम की सुरक्षा का जायजा लेने

गुरुवार को विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम परसाखेड़ा एसएसपी रोहित सिंह सजवाण जायजा लेने पहुंचे. यहां अधिकारी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही ना होने की हिदायत दी. इस दौरान इंस्पेक्टर सीबीगंज समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Also Read: वाराणसी में नामाकंन के बाद से 76 प्रत्याशियों का पर्चा वैध और 69 का पर्चा अवैध घोषित, इस दिन होगा चुनाव

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version