Bareilly: महाशिवरात्रि पर सजने लगे शिवालय, बरेली से बदायूं-अलीगढ़ रूट 3 दिन बंद, जानें पूरी डिटेल
Bareilly: बरेली में महाशिवरात्रि को लेकर शिवालय सजने लगे हैं. शहर के मंदिरों में साफ सफाई के साथ ही रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है. मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन, पूजन और जलाभिषेक में किसी तरह की दिक्कत न हो. इसका ख्याल रखा जा रहा है.
Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में महाशिवरात्रि को लेकर शिवालय सजने लगे हैं. शहर के मंदिरों में साफ सफाई के साथ ही रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है. मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन, पूजन और जलाभिषेक में किसी तरह की दिक्कत न हो. इसका ख्याल रखा जा रहा है. मगर, इन 3 दिन शुभ रात्रि के चलते 3 दिन रूट डायवर्जन किया गया है.
बरेली से बदायूं जाने वाले वाहनों के लिए बदायूं रोड बंद कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने महाशिवरात्रि पर बदायूं- कछला मार्ग बड़े और हल्के वाहनों के लिए बंद कर दिया है. यहां से गुजरने वाले वाहनों को अलग-अलग मार्ग से गुजारा जाएगा. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ ही संबंधित थाना पुलिस को लगाया गया है.
बदायूं से हाथरस, अलीगढ़, मथुरा, और राजस्थान की ओर जाने वाले हल्के और भारी वाहन उझानी बाईपास से मुजरिया की ओर डाइवर्ट किए गए हैं. यह वाहन मुजरिया से होकर सहसवान, गुन्नौर, बबराला, और अलीगढ़ होकर आगे निकाले जाएंगे.इसके अलावा बदायूं से एटा, कासगंज, और आगरा को जाने वाले वाहन नौशेरा तिराहे से कादरचौक- गंजडुंडवारा होकर निकलेंगे.
ट्रैफिक पुलिस तैनात
वहीं मुजरिया चौराहे से कोई भी वाहन आगे की ओर नहीं जाएगा. सहसवान से भी कोई वाहन कछला की ओर से नहीं निकाला जाएगा. उझानी बाईपास से मुजरिया, राजकीय मेडिकल कॉलेज तिराहा, कछला रोड, सहसवान चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस और संबंधित थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है. यह डाइवर्जन 18 फरवरी की रात तक रहेगा.
रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद बरेली