UP Election 2022: बरेली में मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना, आयोग ने दी ये हिदायत

बरेली में 14 फरवरी को दूसरे चरण में मतदान होना है. जिसके चलते नौ विधानसभा के मतदान केंद्र के लिए रविवार सुबह से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2022 7:51 PM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का मतदान बरेली के 3804 बूथों पर 14 फरवरी (सोमवार) को होगा. जिसके चलते बरेली की नौ विधानसभा के मतदान केंद्र के लिए रविवार सुबह से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई.

बरेली कॉलेज और बरेली इंटर कॉलेज से भोजीपुरा, शहर, कैंट और बिथरी चैनपुर विधानसभा की पोलिंग पार्टियां रवाना की गई, जबकि मीरगंज की पोलिंग पार्टियां मीरगंज, आंवला की पोलिंग पार्टियां अंवला तहसील के एक कॉलेज से, बहेड़ी की पोलिंग पार्टियां बहेड़ी के एक इंटर कॉलेज से, फरीदपुर की पोलिंग पार्टियां फरीदपुर स्थित निजी कॉलेज से, तो वही नवाबगंज की पोलिंग पार्टियां नवाबगंज के एक कॉलेज से रवाना की गई हैं.

सभी मतदान कर्मियों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी गई है. सभी पोलिंग पार्टियों को मास्क दिए गए हैं. इसके साथ ही सैनिटाइजर भी मुहैया कराया गया है. हर बूथ पर मतदान से पहले मतदाताओं को ईवीएम का बटन दबाने के लिए गिलिप्स भी दिए गए हैं.

Also Read: UP Election 2022: ईवीएम स्ट्रांग रूम पर चौकसी ऐसी कि डीएम-एसएसपी को भी देना होगा डिटेल

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने रिजर्व पुलिस पार्टियों को भी सभी तहसील मुख्यालय और बरेली कॉलेज में रखा है. जिससे कहीं भी जरूरत पड़ने पर तुरंत ही मतदान केंद्रों पर रिजर्व पॉलिंग पार्टी को भेजा जा सके. इसके अलावा सभी विधानसभा में शांतिपूर्वक मतदान के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है, तो वहीं अधिकारी भी मॉनिटरिंग करेंगे.

Also Read: Bareilly News: SP-BSP का शाहजहांपुर सदर में नहीं खुला खाता, कटरा में बसपा को जीत का इंतेजार

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Exit mobile version