Loading election data...

बरेली की नौ विधानसभा सीट के लिए सात जगह से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, 32,93,703 मतदाता करेंगे वोट

बरेली में विधानसभा चुनाव को लेकर 3804 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें 32,93,703 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन बूथों पर मतदान कराने के लिए बरेली कालेज से शहर, कैंट और बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र की रविवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2022 9:24 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान सोमवार को होगा. इस मतदान में बरेली से 32,93,703 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 17,80,555 पुरुष और 15,13,054 महिला मतदाता हैं, जबकि 94 किन्नर मतदाता भी मतदान में शामिल होंगे.

बरेली की नौ विधानसभा में 3804 बूथ बनाए गए हैं. इन बूथों पर मतदान कराने के लिए बरेली कालेज से शहर, कैंट और बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र की रविवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. भोजीपुरा विधानसभा के लिए बरेली इंटर कालेज से, मीरगंज विधानसभा की मीरगंज तहसील, नवाबगंज की नबाबगंज तहसील, आंवला की आंवला तहसील, बहेड़ी की बहेड़ी तहसील और सुरक्षित विधानसभा फरदीपुर की फरीदपुर विधानसभा से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी.

20 हजार मतदान कर्मी

बरेली की चुनाव प्रक्रिया में करीब 20 हजार अधिकारी और कर्मचारियों को लगाया गया है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स को भी जिम्मेदारी दी गई है.

Also Read: बरेली में चुनाव प्रचार बंद, अब मतदाताओं के सहारे 97 प्रत्याशी, शराब की दुकान रहेंगी बंद
परसाखेड़ा में जमा होंगी ईवीएम और वीवीपैट मशीनें

सोमवार को मतदान पूरा होने के बाद शाम को सभी पोलिंग बूथों से ईवीएम और वीवीपैट मशीनें परसाखेड़ा स्थित गोदाम में पहुंचाई जाएंगी. मशीनों को ले जाने के लिए जीपीएस युक्त वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा. इनकी मॉनिटरिंग के लिए कलक्ट्रेट में कक्ष निर्धारित किया गया है.

Also Read: UP Election 2022: ईवीएम को लेकर अलीगढ़ के निर्दलीय प्रत्याशी केशव देव ने मांगी 6 सूचनाएं, देखें सवाल

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version