बरेली : फायर ब्रांड हिंदू नेता एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रवीण तोगड़िया रविवार (आज) को बरेली आएंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता पिछले कई दिन से तैयारी में जुटे हुए हैं. डॉ. प्रवीण तोगड़िया का सीबीगंज, आंवला, भोजीपुरा, बहेड़ी में सभा और कार्यक्रम का आयोजन होना है. इसमें हिंदुत्व के साथ ही राम मंदिर को लेकर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है. उनके पास जेड श्रेणी की सुरक्षा है. उनके कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन ने बड़ी तैयारी की है. अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के रविंद्र अग्रवाल ने बताया कि वह पीलीभीत जनपद के पूरनपुर से सड़क मार्ग के द्वारा बरेली पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर बड़ी तैयारी की गई है. उनको सबसे पहले शहर के राजेंद्र नगर में रविंद्र अग्रवाल के घर पर जलपान कराया जाएगा. इसके बाद स्टेडियम रोड की 13 रेजिडेंसी गार्डन कॉलोनी में शोभित सक्सेना के घर पहुंचेंगे. दोपहर 12:15 बजे सीबीगंज थाना क्षेत्र के खड़ौआ में सभा और भोजन की व्यवस्था है. इसकी जिम्मेदारी रोहित गंगवार को दी गई है. दोपहर 1:45 बजे आंवला के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां मोहल्ला खेड़ा में काली मंदिर के पास अनूप कुमार के सरगम रिसोर्ट में सभा कर विश्राम करेंगे.
इसके बाद रात 8:00 बजे पुरैना ढाल स्थित विमल गुप्ता के घर पर भजन और सरगम रिसोर्ट पर रात्रि विश्राम है. 27 नवंबर को सुनील गुप्ता के भुर्जी टोला आवास पर जलपान की व्यवस्था की गई है. वह दोपहर को भोजीपुरा पहुंचेंगे. यहां कार्यक्रम करने के बाद बहेड़ी में दोपहर 2:30 बजे पहुंचेंगे. इसके बाद शाम 4:00 बजे बरेली होते हुए वाया मिलक रामपुर को रवाना होंगे. उनका कार्यक्रम आने के बाद पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. इसके अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से दोपहर 12.40 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से 10 मिनट का चेंज ओवर करने के बाद उत्तराखंड को हल्द्वानी के लिए रवाना हो जाएंगे. उनकी वापसी 2:50 बजे एयर फोर्स स्टेशन पर है. यहां 10 मिनट का चेजओवर के बाद विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. रक्षा मंत्री का एयरपोर्ट से ही चेंज ओवर है. इसलिए प्रशासन ने एयरपोर्ट के अंदर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं.
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रवीण तोगड़िया ने पीलीभीत जनपद के पूरनपुर में एक दिन पहले कहा कि अयोध्या मथुरा और विश्वनाथ तीनों को एक साथ लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा अयोध्या में भव्य मंदिर था, और एक बार फिर बाबा मंदिर को बनाया जा रहा है. इससे सबक लिया जाना चाहिए. उन्होंने जल्द ही काशी और मथुरा भी बनाने की बात कही. इससे 100 करोड़ हिंदुओं को जोड़कर रखा जाएगा. इसके साथ ही मंगलवार या शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ होने की बात कही. उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा केंद्र पर गरीब को मुफ्त अनाज बच्चों के साथ सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए. उन्होंने मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने को कानून बनाने की बात कही है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली
Also Read: UP Crime News : बरेली में सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, पुलिस ने शव लिए कब्जे में, घर में कोहराम