Bareilly: होली पर घर जाना होगा आसान, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, बरेली जंक्शन पर होगा ठहराव, जानें पूरी डिटेल
Bareilly: होली के त्यौहार में सिर्फ 21 दिन बचे हैं. जिसके चलते ट्रेनों के रिजर्वेशन के लिए यात्रियों की लंबी भीड़ लगी है. लेकिन, ट्रेन होली से पहले ही नो रूम हो चुकी हैं. जिसके चलते रेलवे ने होली पर 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.
Bareilly: होली का त्यौहार 8 मार्च को है. होली के त्यौहार में सिर्फ 21 दिन बचे हैं. जिसके चलते ट्रेनों के रिजर्वेशन के लिए यात्रियों की लंबी भीड़ लगी है. लेकिन, ट्रेन होली से पहले ही नो रूम हो चुकी हैं. जिसके चलते रेलवे ने होली पर 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इन ट्रेन का बरेली, लखनऊ आदि जंक्शन पर ठहराव होगा. इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी
यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहा कंफर्म
होली और दीपावली का त्यौहार हर कोई अपनों के बीच मनाना चाहता है. चाहे वह वर्ष भर कहीं भी रहे. मगर, इस बार होली के त्यौहार से पहले ही ट्रेनें नो रूम हो गई हैं. यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. बिहार, कोलकाता, दिल्ली, जम्मूतवी और देहरादून रूट की ट्रेनों में 100 से लेकर 200 तक की वेटिंग चल रही है.
होली पर चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन
होली पर यात्री घर जाने को हर दिन रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर के साथ ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कंफर्म सीट तलाश रहे हैं. मगर, रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है.इससे यात्री काफी परेशान हैं. जिसके चलते उत्तर रेलवे (एनआर) ने 04530/4529 स्पेशल ट्रेन चलाई है. इसका संचालन 5 मार्च से बठिंडा वाराणसी के बीच 13 मार्च तक होगा.
स्पेशल ट्रेन बठिंडा से चलकर बरेली लखनऊ के रास्ते वाराणसी पहुंचेगी. इसके साथ ही 04052/ 04051 स्पेशल ट्रेन 3 मार्च से 13 मार्च तक हर शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार से चलकर वाराणसी जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन बरेली, लखनऊ में ठहरेगी. इसके अलावा 04060/04059 होली स्पेशल ट्रेन 3 मार्च से 11 मार्च तक आनंद विहार टर्मिनल से चलकर जयनगर जाएगी. इसका बरेली लखनऊ वाराणसी आदि प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा. रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू कर दिए हैं.इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. जल्द ही अन्य स्पेशल ट्रेन की भी घोषणा की जाएगी.
Also Read: Bareilly: बरेली से लखनऊ का सफर हुआ आसान, सिर्फ दो घंटे में तय होगी दूरी, एक मार्च से ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार
दो जोड़ी ट्रेन में बढ़े कोच
यात्रियों की सुविधा को लेकर मुरादाबाद रेल मंडल ने होली पर बरेली जंक्शन से गुजरने वाली 12053/12054 हरिद्वार- अमृतसर एक्सप्रेस, और 14307/14308 बरेली-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन में अस्थाई रूप से दो -दो अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है.इन ट्रेनों में स्लीपर कोच, और चेयरकार लगाई जाएगी.
इन शहरों के टिकट सबसे अधिक वेटिंग में
होली से पहले बिहार के पटना, सिवान, मोतिहारी, अररिया, औरंगाबाद, किशनगंज, खगड़िया, दरभंगा, नालंदा, पूर्णिया, बक्सर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, सीतामढ़ी, सुपौल, यूपी के गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी प्रयागराज, बरेली, मुरादाबाद, देहरादून, दिल्ली आदि शहरों की टिकट वेटिंग सबसे अधिक है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली