Bareilly News: विजयादशमी और नवरात्रि की छुट्टियों के बाद सोमवार को बरेली कॉलेज खुला था. मगर, बरेली कॉलेज के कर्मचारी पांच दिन पहले फीस काउंटर पर कर्मचारी से मारपीट के मामले में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज न होने के कारण कार्य बहिष्कार पर थे. इससे प्रवेश के फॉर्म और फीस आदि जमा नहीं ही रही थी जिसके चलते एबीवीपी से जुड़े छात्र विरोध जताने लगे. उन्होंने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया.
छात्रों ने बरेली कॉलेज में करीब तीन घंटे तक जमकर हंगामा किया. क्लास रूम की कुर्सियां और मेज तोड़ दीं. इसके साथ ही प्राचार्य की कुर्सी बाहर मैदान में लाकर रख दी. छात्रों को चीफ प्रॉक्टर ने समझाने की काफी कोशिश की. मगर, वह नहीं माने. इस पर पुलिस को बुलाना पड़ा.
Also Read: Bareilly News: कुदेशिया फाटक पर रेलवे ने अंडरपास का शुरू किया काम, छह घंटे का लिया ब्लॉक
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कराया. एसएसपी ने प्राचार्य को मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिया. इससे अब 21 तारीख से फॉर्म जमा किए जाएंगे और 22 तारीख को शिक्षक संघ ने कर्मचारियों संग बैठक करने का निर्णय लिया है.
Also Read: Bareilly News: बरेली में जाम की समस्या से मिलेगी निजात, जल्द शुरू होगा कुतुबखाना ओवरब्रिज का निर्माण
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद