यूपी में राष्ट्रवाद का चुनाव, सपा-बसपा सरकार में था गुंडों का राज – स्वतंत्र देव सिंह ने किया कटाक्ष
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आज नवाबगंज के कृष्ण इंटर कॉलेज में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा और बसपा सरकार में गुंडों के राज का आरोप लगाया.
Bareilly News: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को नवाबगंज के कृष्ण इंटर कॉलेज में पार्टी प्रत्याशी डॉ. एमपी आर्य के पक्ष में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी का चुनाव राष्ट्रवाद का चुनाव है. उन्होंने सपा और बसपा सरकार में गुंडों के राज का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से जनता परेशान थी, बहन-बेटियों से छेड़छाड़ होती थी. लेकिन, योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गुंडे माफियाओं पर शिकंजा कसा है. अब प्रदेश में 24 घंटे बिजली रहती है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार की उपलब्धियों और नीतियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बसपा और सपा के लोग नजर नहीं आ रहे थे. लेकिन, भाजपा के कार्यकर्ता प्रवासियों की सेवा में लगे हुए थे. कोरोना के दौरान 15 करोड़ लोगों को हर माह दो बार राशन देने का काम योगी सरकार ने किया. 43 लाख पात्र लोगों को आवास मुहैया कराया.
Also Read: UP Chunav 2022: फूलपुर से प्रवीण पटेल और मुर्तजा सिद्धिकी ने किया नामांकन
उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अपराधी थरथर कांपते हैं. कमल रूपी बटन दबाकर योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की बात कही. इसके बाद नवाबगज में डोर टू डोर जनसंपर्क किया. यहां से बिथरी चैनपुर विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. राघवेंद्र शर्मा के पक्ष में सभा कर भाजपा के समर्थन में वोट की अपील की. जनसंपर्क के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी संतोष सिंह, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, पूर्व मंत्री सुधीर मौर्य, अंकित महेश्वरी लोग मौजूद थे.
Also Read: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया धरना-प्रदर्शन, ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करवाने की मांग
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद