Loading election data...

बरेली: भारी सुरक्षा के बीच अशरफ प्रयागराज जेल रवाना, 28 मार्च को अपहरण के मामले में कोर्ट सुनाएगी सजा

अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को सोमवार सुबह भारी सुरक्षा बल के बीच पुलिस बरेली जेल से प्रयागराज जेल को लेकर रवाना हो गई है. अशरफ को प्रयागराज जेल में शिफ्ट किया जाएगा. अशरफ की उमेश पाल अपहरण केस में मंगलवार यानी 28 मार्च को सुनवाई है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2023 11:30 AM
an image

बरेली: माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को सोमवार सुबह भारी सुरक्षा बल के बीच पुलिस बरेली जेल से प्रयागराज जेल को लेकर रवाना हो गई है. अशरफ को प्रयागराज जेल में शिफ्ट किया जाएगा. अशरफ की उमेश पाल अपहरण केस में मंगलवार यानी 28 मार्च को सुनवाई है. इस मामले में अशरफ को सजा होने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि जेल प्रशासन की तरफ से अशरफ को प्रयागराज ले जाने के मामले में कोई जानकारी नहीं दी गई है. काफी गोपनीय तरीके से अशरफ को रवाना किया गया है.

शाम को प्रयागराज पहुंच जाएगा अशरफ

अतीक अहमद को भी गुजरात की साबरमती जेल से पुलिस रविवार को प्रयागराज लेकर रवाना हो गई है. वह सोमवार शाम तक प्रयागराज पहुंच जाएगा. बरेली जिला जेल के सेंट्रल जेल-2 में अशरफ ढाई वर्ष से बंद है. वह बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी है.उसके खिलाफ प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के अपहरण का मामला भी दर्ज है. इसके साथ उमेश पाल हत्याकांड का आरोप है. उमेश पाल के अपहरण मामले में 28 मार्च को सुनवाई है. इसमें अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ को सजा होने की उम्मीद है.

उमेश पाल हत्याकांड के बाद बढ़ी मुश्किलें

24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या हो गई थी. इसमें पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद, उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, पुत्र असद अली, उमर, शूटर गुलाम, मुस्लिम गुड्डू आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दो आरोपियों की पुलिस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से मौत हो चुकीं है. इसके साथ ही कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

अशरफ के साले की तलाश में पुलिस की दबिश

बरेली जेल में बंद अशरफ के मददगार मेयर का चुनाव लड़ने वाले लल्ला गद्दी को पुलिस जेल भेज चुकी है. उसका साला सद्दाम फरार है. उसकी तलाश में छापेमारी चल रही है. उसकी तलाश में पुलिस उत्तराखंड से लेकर नेपाल तक दबिश दे चुकी है. इसके बाद भी कोई सुराग नहीं लगा.

Also Read: अतीक अहमद के भाई को भी प्रयागराज ले जाएगी पुलिस, बरेली जेल में बंद है अशरफ, चल रही रवानगी की तैयारी
ये जेल कर्मी हुए सस्पेंड

बरेली जेल के डिप्टी जेलर (कारपाल) राजीव कुमार मिश्र, उपकारापाल दुर्गेश प्रताप सिंह, जेल बॉर्डर (आरक्षी) ब्रिजवीर सिंह, मनोज गौड़, दानिश मेहंदी, दलपत सिंह को सस्पेंड किया गया. यह कार्रवाई डीजी जेल आनंद कुमार ने जांच के बाद की. इससे पहले आरक्षी शिव हरि अवस्थी को सस्पेंड किया जा चुका है. इसके साथ ही शिव हरि अवस्थी और वर्तमान में पीलीभीत जेल में तैनात आरक्षी मनोज गौड़ को जेल भेजा जा चुका है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Exit mobile version