बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में विधानसभा चुनाव का मतदान सोमवार को खत्म होने के बाद सभी 97 प्रत्याशियों ने राहत की सांस ली है. प्रत्याशी दो दिन से परिवार के बीच थे. ऐसे अब थकान उतरने के बाद प्रत्याशी जीत-हार की गुणा-भाग में जुट गए हैं.
इसके साथ ही चुनाव में मजबूत लड़ाई में नजर आने वाले प्रत्याशियों ने ईवीएम की सुरक्षा का जायजा भी लिया. उन्हें ईवीएम में गड़बड़ी का भी डर है, क्योंकि, 2014 लोकसभा के बाद से निर्वाचन आयोग और ईवीएम पर भी सवाल उठने लगे हैं.
बरेली की नौ विधानसभा के 3804 पोलिंग बूथों की ईवीएम मतदान के बाद परसाखेड़ा स्थित राज्य भंडारण निगम के गोदाम (वेयरहाउस) रखी गई हैं. इनकी सुरक्षा में अंदर पैरा मिलिट्री फोर्स (सीआईएसएफ) और बाहर गेट पर यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मी लगाएं गए हैं. बुधवार को फरीदपुर सुरक्षित विधानसभा से सपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक विजयपाल सिंह परसाखेड़ा वेयरहाउस में रखी ईवीएम को देखने पहुंचे.
सपा प्रत्याशी ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर बातचीत की. इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन (एडीएम-ई) से फोन पर बात की. उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर बातचीत की. इस दौरान एडीएम-ई ने बताया कि ईवीएम जहां रखी है, उस गोदाम के गेट पर लगे शटर में ताले लगाकर सील लगा दी गई है. यह गेट की सील मतगणना के दिन प्रत्याशियों और उनके एजेंटों की मौजूदगी में खोली जाएगी.
इसके साथ ही सीआईएसफ की निगरानी में हैं. लेकिन, फिर भी कहीं कोई दिक्कत या संदिग्ध स्थिति देखें, तो तुरंत सूचना दें. इस पर गौर किया जाएगा. हालांकि, सपा ने वेयरहाउस के बाहर कार्यकर्ताओं का टेंट लगाया है, जो ईवीएम पर निगाह रखे हुए हैं.
Also Read: Aligarh News: आइपीएल की तर्ज पर अलीगढ़ में होगा प्रो कबड्डी लीग, खिलाड़ियों की लगेगी बोली
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद