बरेली में सुबह पांच बजे से शुरू होगी मतगणना, यहां से मिलेंगी ईवीएम स्ट्रांग रूम की चाबियां
यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना बरेली में 10 मार्च को परसाखेड़ा के राज्य भंडारण गृह के गोदाम में होंगी. सभी रिटर्निंग ऑफिसर ईवीएम स्ट्रांग रूम में लगे सील तालों को खोलने के लिए बरेली कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी से चाबियां लेंगे.
Bareilly News : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना बरेली में 10 मार्च को परसाखेड़ा के राज्य भंडारण गृह (एसडब्ल्यूसी) के गोदाम में स्थित हॉल (कक्ष) में होगी. मतगणना में पोस्टल बैलेट और ईवीएम से मतों की गिनती सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी, लेकिन मतगणना की कवायद सुबह 5:00 बजे से शुरू कर दी जाएगी.
बरेली की सभी 9 विधानसभा के आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) सबसे पहले सुबह 05.00 बजे ईवीएम स्ट्रांग रूम में लगे सील तालों को खोलने के लिए बरेली कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी से चाबियां लेंगे. स्ट्रांग रूम के तालों की चाबियां उन्हीं अफसरों को मिलेंगी. जिन्होंने 14 फरवरी को मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखवाकर ताले लगाने के बाद ट्रेजरी में जमा की थीं.
ट्रेजरी अफसर (मुख्य कोषाधिकारी) विधानसभा के आरओ और अफसरों को चाबी देकर रिसीव कराएंगे. सभी आरओ को सुबह 05 बजे ट्रेजरी से ईवीएम स्ट्रांग रूम की चाबियां लेने के लिए एडीएम-ई की तरफ से पत्र जारी कर दिया गया है. यहां से चाबियां लेने के बाद आरओ सुबह 6:00 बजे तक ईबीएम स्ट्रांग रूम पहुंचेंगे.
ईवीएम स्ट्रांग रूम की सील प्रत्याशियों एवं इलेक्शन एजेंट की मौजूदगी में आरओ सुबह 6.30 बजे खोलेंगे. इसके लिए प्रत्याशियों को पत्र जारी कर दिया गया है. ईवीएम स्ट्रांग रूम की सील और ताले खुलने के बाद प्रत्याशी एवं इलेक्शन एजेंट ईवीएम स्ट्रांग रूम का जायजा भी ले सकेंगे. इसके बाद 7:30 बजे से मतगणना के लिए ईवीएम को मतगणना हॉल (कक्ष) में ले जाना शुरू किया जाएगा. यहां सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी.
शहर में पांच, बाकी में चार-चार टेबल पर पोस्टल बैलेट की गिनती
बरेली में 10,323 पोस्टल बैलेट से मतदान हुआ है. इनकी गिनती होने के बाद ईवीएम से वोटों की गिनती कराई जाएगी. पोस्टल बैलट की गिनती के लिए शहर विधानसभा में 5 टेबल लगी हैं, जबकि बाकी सभी 8 विधानसभा में चार-चार टेबल पर पोस्टल बैलेट से गिनती की होगी.
बरेली शहर में सबसे अधिक 1907 पोस्टल बैलट से मतदान हुआ है, जबकि आंवला में सबसे कम 784 ने पोस्टल बैलट से मतदान किया. बहेड़ी में 1171, मीरगंज में 899, भोजीपुरा में 1039, नवाबगंज में 1080, फरीदपुर में 952, बिथरी चैनपुर में 1197 और कैंट विधानसभा में 1294 ने पोस्टल बैलट से मतदान किया है. पोस्टल बैलेट से 80 वर्ष से अधिक आयु वाले, दिव्यांग, राज्य कर्मी, सेना एवं पैरामिलेट्री के अफसर और जवानों ने मतदान किया है.
बरेली मुख्य कोषाधिकारी नीरज पाठक ने बताया कि सभी विधानसभा के ईवीएम स्ट्रांग रूम की चाबियां ट्रेजरी में जमा हैं. चाबियां सुबह पांच बजे आरओ को दी जाएंगी. यह चाबियां उन्हीं आरओ और अफसर को मिलेंगी. जिन्होंने जमा की थीं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद