बरेली में मतगणना कर्मियों को 7 मार्च से दी जाएगी ट्रेनिंग, दिए जाएंगे ये टिप्स

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना को लेकर बरेली में सात मार्च को करीब एक हजार मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दी जाएगी. मतगणना कर्मियों को ट्रेनिंग में शामिल होने की सख्त हिदायत दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2022 9:02 PM

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान के बाद 10 मार्च को मतगणना होगी. इसके लिए बरेली में सात मार्च को राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में करीब एक हजार मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) दी जाएगी. ट्रेनिंग सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी. मतगणना कर्मियों को ट्रेनिंग में शामिल होने की सख्त हिदायत दी गई है. इसमें शामिल न होने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं.

बरेली की नौ विधानसभाओं की मतगणना 10 मार्च को परसाखेड़ा स्थित राज्य भंडारण गृह (एसडब्ल्यूसी) के गोदाम स्थित स्ट्रांग रूम के पास ही गोदाम (मतगणना कक्ष) में होगी. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सात मार्च को मतगणना कर्मियों की ट्रेनिंग होगी. हर विधानसभा में 14-14 टेबल पर ईवीएम के वोटों की गिनती होगी, जबकि पोस्टल बैलेट वोट की गिनती के लिए अलग टेबल बनाई गई हैं. एक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक और दो सहायक की ड्यूटी लगाई गई है.

तीन लेयर में सुरक्षा

मतगणना के दौरान मतगणना कक्ष और ईवीएम स्ट्रांग रूम की तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. किसी को भी बीड़ी, सिगरेट और माचिस ले जाने की परमिशन नहीं होगी. इसके साथ ही एजेंट और बिना पास के कोई भी अंदर नहीं घुस पाएगा. इसके लिए सख्त हिदायत दी गई है.

मतगणना के दौरान होगी वीडियोग्राफी

विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान हर विधानसभा की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. इसके लिए वीडियो कैमरों की व्यवस्था की गई है. मतगणना लंबी चलेगी इसलिए बड़ी संख्या में वीडियो कैमरों के लिए बैटरी की व्यवस्था की गई है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version