22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी मेयर चुनाव 2023: भाजपा ने बरेली में उमेश गौतम पर दोबारा लगाया दांव, डॉ. आईएस तोमर से होगा कड़ा मुकाबला!

बरेली में चुनाव दूसरे चरण में है, जिसके चलते सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है. इसलिए भाजपा के उमेश गौतम के साथ ही डॉ.आईएस तोमर भी नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इससे इन दोनों के बीच ही कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. नगर निगम चुनाव 2017 में भाजपा से उमेश गौतम ने जीत दर्ज की थी.

Bareilly: यूपी निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बरेली के निवर्तमान मेयर उमेश गौतम पर एक बार फिर भरोसा जताया है. उनको दूसरी बार टिकट दिया गया है. रविवार रात लखनऊ से जारी सूची में उनके नाम पर मुहर लगी. बरेली नगर निगम की मेयर सीट पर सपा संजीव सक्सेना, कांग्रेस केबी त्रिपाठी और बसपा मुहम्मद यूसुफ को प्रत्याशी बना चुकी है.

मेयर पद के उम्मीदवारों की स्थिति

इसमें से सपा, बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी नामांकन पत्र भी दाखिल कर चुके हैं. पूर्व मेयर डॉ.आईएस तोमर ने नामांकन पत्र खरीद लिया था. लेकिन, भाजपा के टिकट के ऐलान का इंतजार था. उनके करीबी मुनीश शर्मा का कहना था कि अगर भाजपा से उमेश गौतम का टिकट होगा, तब डॉ. आईएस तोमर चुनाव लड़ेंगे. उनका टिकट हो गया है.

यूपी निकाय चुनाव को लेकर बरेली में मतदान दूसरे चरण में है, जिसके चलते सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है. इसलिए भाजपा के उमेश गौतम के साथ ही डॉ.आईएस तोमर भी नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इससे इन दोनों के बीच ही कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. क्योंकि, सपा के कैंडिडेट की स्थिति काफी कमजोर मानी जा रही है.

वर्ष 2017 में 13757 वोट से जीतकर मेयर बने थे उमेश गौतम

नगर निगम चुनाव 2017 में भाजपा से उमेश गौतम और सपा के टिकट पर पूर्व मेयर डॉ.आईएस तोमर ने चुनाव लड़ा था. इसमें उमेश गौतम ने जीत दर्ज की थी. भाजपा के उमेश गौतम को 1390006 वोट मिले थे, जबकि सपा प्रत्याशी डॉ.आईएस तोमर को 125249 वोट मिले थे. उमेश गौतम ने 13757 वोटों से जीत दर्ज की थी. भाजपा प्रत्याशी ने 12757 वोटों से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के अजय शुक्ला को 21295, आप पार्टी के नवनीत अग्रवाल को 3869, बसपा के मोहम्मद यूसुफ 19017 और आईएमसी के मोहम्मद रजा लल्ला गद्दी को 5689 वोट मिले थे.

Also Read: अतीक-अशरफ हत्याकांड में शूटर्स के साथ मौजूद थे दो मददगार! अब असली मास्टरमाइंड होगा बेनकाब, मोबाइल खोलेगा राज
उमेश गौतम ने इन दावेदारों को पछाड़ा

भाजपा में उमेश गौतम का टिकट पहले से ही तय था. लेकिन, टिकट के लिए करीब 36 नेताओं ने दावा किया था. इसमें डॉक्टर विनोद पगरानी, डॉक्टर अनिल शर्मा, पूर्व मंत्री वहोरन लाल मौर्य को मजबूत माना जा रहा था. मगर, उमेश गौतम ने टिकट की दौड़ में सबको हरा दिया है.

डॉ.आईएस तोमर ने पहली बार निर्दलीय के रूप में दर्ज की थी जीत

पूर्व मेयर डॉ.आईएस तोमर वर्ष 2002 में भाजपा में थे. उन्होंने भाजपा से टिकट मांगा था.मगर,उनको टिकट नहीं मिला. इसके बाद निर्दलीय चुनाव लड़े.वह चुनाव जीतकर मेयर बने थे. वर्ष 2012 का निकाय चुनाव सपा सरकार में हुआ. चुनाव में सपा प्रत्याशी डॉ.आईएस तोमर को 132211 वोट मिले थे. भाजपा के गुलशन आनंद को 81466, बसपा के मोहम्मद फरहत को 19152, कांग्रेस के अमजद सलीम को 17957 वोट मिले थे. वह दूसरी बार मेयर बने थे.

यह रह चुके हैं मेयर

बरेली नगर पहले महापालिका था. यह 1989 में नगर निगम बना. सबसे पहली बार 1989 में भाजपा के राजकुमार अग्रवाल मेयर बने. 1995 में भाजपा के सुभाष पटेल, वर्ष 2000 में निर्दलीय डॉ.आईएस तोमर, 2005 में कांग्रेस की सुप्रिया ऐरन, 2012 में सपा समर्थन में डॉ. आईएस तोमर, और 2017 में भाजपा के डॉ. उमेश गौतम मेयर बने थे.

जानें बरेली नगर निगम का सियासी गणित

बरेली नगर निगम में 847763 मतदाता हैं. इसमें सबसे अधिक मुस्लिम मतदाता हैं. यहां करीब 3.75 लाख मुस्लिम, 95 हजार एससी, 70 हजार वैश्य, 52 हजार कायस्थ, 28 हजार कुर्मी, 42 हजार मौर्य, 37 हजार ब्राह्मण, 35 हजार किसान लोध, 19 हजार यादव वोट हैं.

सपा के पास मेयर की एक भी सीट नहीं

सपा के पास यूपी में एक भी मेयर नहीं था. 2017 के निकाय चुनाव में 16 नगर निगम में से 14 भाजपा, और 2 बसपा ने जीती थी.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें