24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी मेयर चुनाव रिजल्ट 2023 : बरेली में फिर बजा भाजपा का बिगुल, डॉ उमेश गौतम ने 56782 वोटों से खिलाया ‘कमल ‘

बरेली में भारतीय जनता पार्टी के डॉ उमेश गौतम ने निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. आइएस तोमर को भारी अंतर से हरा दिया है. भाजपा को छोड़कर सभी दलों की जमानत जब्त हो गयी है.

बरेली. बरेली नगर निगम की मेयर सीट पर भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान मेयर डॉ उमेश गौतम अपनी सीट बचाने में सफल ही नहीं हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इकबाल सिंह तोमर उर्फ आईएस तोमर को भारी अंतरों से हराकर साबित कर दिया कि जनता उनके साथ है. मेयर की मतगणना का 28 वा राउंड यानी अंतिम राउंड पूरा होते ही भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान मेयर उमेश गौतम की 56328 वोटों से जीत की घोषणा कर दी गयी. भाजपा प्रत्याशी को 167271 वोट मिले. सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी एवं दो बार के मेयर डाक्टर आईएस तोमर को 110943 वोट मिले.

Undefined
यूपी मेयर चुनाव रिजल्ट 2023 : बरेली में फिर बजा भाजपा का बिगुल, डॉ उमेश गौतम ने 56782 वोटों से खिलाया 'कमल ' 3
कांग्रेस , बसपा की हो गई जमानत जब्त 

कांग्रेस ने पिछली बार से अधिक वोट लिए. कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर केबी त्रिपाठी को 26975, बसपा के यूसुफ खां को 16862, एआईएमआईएम मुहम्मद सरताज को 10355, आप के भूपेंद्र कुमार मौर्य को 3752, निर्दलीय इरशाद अली को 1008, निर्दलीय नरेश कुमार 675, निर्दलीय बनवारी लाल को 896, निर्दलीय रईस मियां 1432, निर्दलीय राकेश बाबू कश्यप 7791,निर्दलीय शाकिर अली अल्वी 668, निर्दलीय संजय 1113, और नोटा को 2113 वोट पड़े. सभी की जमानत जब्त हो गयी है. डाॅ उमेश गौतम ने यह मिथक भी तोड़ दिया कि कम मतदान भाजपा के लिए खतरे की घंटी होती है . उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर निकाय चुनाव के इतिहास में गुरुवार को सबसे कम मतदान हुआ था.

Undefined
यूपी मेयर चुनाव रिजल्ट 2023 : बरेली में फिर बजा भाजपा का बिगुल, डॉ उमेश गौतम ने 56782 वोटों से खिलाया 'कमल ' 4
महापौर के लिए में  2023 को प्राप्त कुल वैध मतों का मतदाताओं के सापेक्ष प्रतिशत

निकटतम प्रतिद्वंदी (13.13%)

अन्य सभी उम्मीदवार (8.46%)

विजेता (19.74%)

अनुपस्थित मतदाता (58.47%)

नोटा (0.6%)

महापौर के लिए 2023 में प्रत्याशियों के मध्य वैध मतों का विभाजन

विजेता (47.54%)

निकटतम प्रतिद्वंदी (31.54% )

जमानत जब्त (20.32%)

नोटा (0.6%)

महापौर के लिए 2017 में प्रत्याशियों के मध्य वैध मतों का विभाजन

विजेता (40.73%)

निकटतम प्रतिद्वंदी (36.99%)

जमानत जब्त (21.8%)

नोटा (0.48%)

महापौर के लिए 2017 में प्रत्याशियों को प्राप्त कुल वैध मतों का मतदाताओं के सापेक्ष प्रतिशत

विजेता (18.26%)

निकटतम प्रतिद्वंदी (16.62%)

अन्य सभी उम्मीदवार (9.79%)

अनुपस्थित मतदाता (55.17%)

नोटा (0.48%)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें