बरेली: निजी अस्पताल में नवजात की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप, जानें फिर क्या हुआ

बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक नवजात की मौत हो गई. मृतक नवजात के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2023 5:36 PM

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक नवजात की मौत हो गई. मृतक नवजात के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया. इसके साथ ही परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही परिजनों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बरेली देहात के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के भूड़ा गांव निवासी हुकुम चंद ने अपनी गर्भवती पत्नी लक्ष्मी को निजी अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था. शुक्रवार की रात लक्ष्मी का सिजेरियन ऑपरेशन हुआ. उन्होंने बेटे को जन्म दिया.हुकुम चंद्र ने बताया कि सिजेरियन ऑपरेशन के बाद बेटे के शरीर पर कई चोट थीं. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि डॉक्टर ने ठीक से सीजर नहीं किया. इसलिए हालत गंभीर हो गई. हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने बच्चे को दूसरे नर्सिग होम में भर्ती करा दिया.

यहां शनिवार देर रात नवजात की भी हालत बिगड़ गई. रविवार को नवजात की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. उन्होंने नवजात की मौत पर जमकर हंगामा किया. अस्पताल के डॉक्टर ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया.

आरोपी डॉक्टर के खिलाफ परिजनों ने कार्रवाई को तहरीर दी. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि नवजात की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया था. उन्हें शांत कराया. इसके साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version