22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली-मुरादाबाद जंक्शन से होकर सहारनपुर प्रयागराज चलेगी वंदे भारत, जानें कब से संचालन होगा शुरू?

वंदे भारत एक्सप्रेस की घोषणा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव करेंगे. इसके लिए मुरादाबाद रेल मंडल के अफसरों से रूट की जानकारी ली जा चुकी है. वंदे भारत एक्सप्रेस सहारनपुर से संचालित होने के बाद बरेली जंक्शन, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़ स्टेशनों पर ठहराव होगा. इसके बाद प्रयागराज पहुंचेगी.

बरेली : उत्तर रेलवे (एनआर) के बरेली-मुरादाबाद जंक्शन से सफर करने वाले यात्री (पैसेंजर) जल्द वंदे भारत ट्रेन एक्सप्रेस में सफर कर सकेंगे. यह ट्रेन सहारनपुर बाया मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, प्रयागराज (इलाहाबाद) के बीच चलाई जाएगी. वंदे भारत एक्सप्रेस की घोषणा जुलाई के पहले सप्ताह में होना तय है. इसके बाद वंदे भारत ट्रेन का संचालन जुलाई के दूसरे सप्ताह से होने की उम्मीद है.

वंदे भारत एक्सप्रेस की घोषणा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव करेंगे. इसके लिए मुरादाबाद रेल मंडल के अफसरों से रूट की जानकारी ली जा चुकी है. इस रूट पर करीब 142 स्टेशन पड़ती हैं, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस सहारनपुर से संचालित होने के बाद बरेली जंक्शन, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़ स्टेशनों पर ठहराव होगा. इसके बाद प्रयागराज पहुंचेगी. इसी तरह से वापसी में निर्धारित स्टेशनों पर ठहरने के बाद सहारनपुर लौटेगी.

प्रयागराज-सहारनपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सबसे लंबे रूट की ट्रेन होगी. इस ट्रेन के चलने से सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर,बरेली, बदायूं,शाहजहांपुर, पीलीभीत, हरदोई और लखनऊ के हजारों पैसेंजर को बड़ी राहत मिलेगी.

रात में चलकर सुबह पहुंचेगी प्रयागराज

उत्तर रेलवे के सहारनपुर स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन का संचालन रात 11 बजे किया जाएगा.यह ट्रेन रात में ही सभी स्टेशन पर रुकने के बाद सुबह प्रयागराज पहुंचेगी. जिससे इलाहाबाद हाईकोर्ट में विधिक कार्य से जाने वाले लोग अपने काम समय से निपटा लें. इसी तरह से रात में प्रयागराज जंक्शन से सहारनपुर को संचालित की जाएगी.

इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने वालों को बड़ी राहत

लंबे समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वकील हाईकोर्ट की बेंच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बनाने की मांग कर रहे हैं. मगर यह बेंच नहीं बन सकी. जिसके चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में वकील और तमाम लोगों का इलाहाबाद हाईकोर्ट आना जाना रहता है. वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, एटा, लखनऊ,हरदोई समेत तमाम शहरों से प्रयागराज जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी.

Also Read: बरेली में पीलीभीत के बाइक सवार मेडिकल स्टूडेंट को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत, घर में मचा कोहराम
एनईआर रामनगर से चलाया जाएगा वंदे भारत

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर रेल मंडल की रामनगर स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा. यह ट्रेन रामनगर से बाया बरेली होकर मथुरा- अयोध्या के बीच चलाने की तैयारी है. इसकी घोषणा भी जल्द की जाएगी.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें