बरेली में एक महिला की गुहार, मंगेतर से शादी कराओ, नहीं तो आत्महत्या की दे दो अनुमति, जानें पूरा मामला

बरेली के एसएससी ऑफिस में आज एक महिला परिजनों के साथ पहुंची. जहां महिला ने गुहार लगाई कि या तो उसकी मंगेतर से शादी कराओ, नहीं तो आत्महत्या की अनुमति दे दो.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2022 12:15 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के एसएससी ऑफिस में एक युवती अपने परिजनों के साथ हाथ में पोस्टर लेकर पहुंची. उसने मंगेतर पर शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से इंकार करने का आरोप लगाया. यह परिवार एसएसपी ऑफिस में धरने पर बैठ गया है. युवती ने कहा कि मंगेतर से शादी कराओ, नहीं तो आत्महत्या कर लुंगी.

बरेली के भुता थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विधवा महिला की बेटी की शादी सुभाषनगर थाना क्षेत्र में तय हुई थी. पिछले साल 14 नवंबर 2021 को सगाई और टीके की रस्म हुई थी. इसके बाद मंगेतर युवती से मोबाइल पर बात करने लगा. यह दोनों बाहर घूमने जाने लगे. युवती का आरोप है, कि मंगेतर ने युवती से शारीरिक संबंध बना लिए. वह बार-बार शारीरिक संबंध बनाने को दबाव बनाने लगा, लेकिन युवती ने दोबारा शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया.

इससे खफा मंगेतर ने शादी से इंकार कर दिया है. इसी से खफा होकर पीड़ित युवती परिवार के साथ एसएसपी ऑफिस में हाथ में पोस्टर लेकर पहुंचे थे. इस पोस्टर पर लिखा था, मेरी शादी कराओ या फिर मुझे फांसी लगाने की अनुमति दो. पुलिस कर्मियों की नजर इन लोगों पर पड़ी, तो पुलिसकर्मियों ने धरने पर बैठी युवती और उसके परिजनों को काफी समझाया, लेकिन वह हटने को तैयार नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने न्याय का भरोसा दिलाया, तब यह लोग हटें हैं. पीड़ित ने बताया कि मंगेतर के परिजनों से भी बात की थी, यह लोग पांच लाख और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर रहे हैं.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version