Loading election data...

Behraich News: बहराइच में जारी है भेड़ियों का आतंक, बीती रात बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला

पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के बेहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक कायम है. यहां से लगातार इन खूंखार जानवरों के द्वारा आम लोगों को शिकार बनाने की घटना सामने आ रही है.

By Kushal Singh | September 1, 2024 11:24 AM
an image

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बेहराइच जिले में खूंखार भेड़ियों का आतंक जारी है. ये भेड़िए इंसानों पर लगातार जानलेवा हमला कर रहे हैं. पिछले काफी समय से यहां के कई गांवों से भेड़ियों के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं. पिछली रात यहां के ग्रामीण बुर्जुग पर भेड़िए ने हमला कर दिया. इस जानलेवा हमले में बुर्जुग ने भेड़िए का मुंह पकड़ लिया और बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचा पाया. बता दें कि वन विभाग ने इन भेड़ियों को पकड़ने के Operation Bhediya चलाया था. वन विभाग की के अनुसार उन्होंने अब तक 4 भेड़िए पकड़ लिए हैं और दो भेड़िए अब भी खुले घूम रहे हैं.

पीड़ित ने सुनाई आपबीती

रात को भेड़िए के हमले में घायल हुए शक्स ने आपबीती सुनाई है. उसने बताया, “सुबह 4 बजे एक जानवर ने मुझ पर हमला किया… उसने अपने जबड़े से मेरी गर्दन पर हमला किया. यह सियार से भी बड़ा था. मैं जानवर को पहचान नहीं पाया. मैं उस समय घबरा गया था. इसलिए मुझे यकीन नहीं है कि वह कौन सा जानवर था. अगर मैंने उसका मुंह नहीं पकड़ा होता, तो वह मुझे मार देता.”

Also Read: Madhubani News कैंप में डायरिया पीड़ित मरीजों की हो रही जांच

सीएचसी प्रभारी ने कहा ये वन विभाग के जांच का विषय है

इस घटना के बाद घायल अस्पताल पहुंचा. इस पर महसी सीएचसी प्रभारी डॉ. आशीष वर्मा ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, “दोनों लोगों को मामूली चोटें आई हैं. एक व्यक्ति रात दो बजे आया था और दूसरा व्यक्ति सुबह पांच बजे आया था. उनकी स्थिति गंभीर नहीं है. मरीज ने दावा किया है कि यह भेड़िये का हमला है. हालांकि यह वन विभाग के लिए जांच का विषय है.”

Also Read: Kolkata Doctor Murder : अन्नपूर्णा देवी ने ममता बनर्जी पर किया पलटवार कहा, केंद्रीय कानून को सख्ती से करें पालन

Exit mobile version