UP Big Accident: हाथरस में बड़ा हादसा, बस ने वैन को मारी टक्कर, 15 लोगों की मौत
Big Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में बड़ा हादसा हुआ है. चंदपा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक वैन और बस की टक्कर हो गई. जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई.
Big Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में बड़ा हादसा हुआ है. चंदपा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक वैन और बस की टक्कर हो गई. हादसे में चार बच्चे, चार महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि बस ने वैन को पीछे से टक्कर मार दी. वहीं हादसे में 13 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस जिले में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है.
बस चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस पुलिस पहुंच गई है. घटना को लेकर एसपी निपुण अग्रवाल ने कहा कि आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरटेक करने की कोशिश में बस वैन से टकरा गई. उन्होंने बताया कि घटना में 15 लोगों की मौत हो गयी जबकि 13 अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में चार की हालत गंभीर है. उन्हें रेफर किया गया है. बता दें, यात्री हाथरस से आगरा जा रहे थे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक
यूपी में हाथरस में हुए जोरदार हादसे में मारे गये लोगों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि हाथरस जिले में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. अपने स्वजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन संवेदना व्यक्त करती हूं. उन्होंने घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.