17.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: अलीगढ़ में दबंगों के डर से मकान बेचने को मजबूर ब्राह्मण परिवार , जानिये कहां लगे पलायन के पोस्टर

अलीगढ. के डिप्टी गंज मोहल्ले में रहने वाले ब्राह्मण परिवारों ने मोहल्ले में ही रहने वाले साधन संपन्न एक बिरादरी विशेष के लोगों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. तीन दर्जन से अधिक परिवारों ने डर के कारण अपने घर पर मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा कर दिये हैं. मामला पुलिस तक पहुंच गया है.

अलीगढ़. अलीगढ़ में 45-50 परिवार ने अपने घर के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ लिखकर पोस्टर लगा दिए हैं. नौरंगाबाद के डिप्टी गंज मोहल्ले में रहने वाले ब्राह्मण परिवारों का कहना है कि जाति विशेष के दबंग लोगों ने उनका यहां रहना मुश्किल कर दिया है. दबंग शक्ति प्रदर्शन करने के लिये हथियार लेकर घूमते हैं. शराब पार्टी करते है. दहशत फैलाने के लिये महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. थाना गांधी पार्क इलाके में ‘मकान बिकाऊ है’के पोस्टर लगने के बाद पुलिस हरकत में आयी है. सीओ स्तर के पदाधिकारी को जांच सौंपी गयी है.

महिलाओं से बदतमीजी और छेड़खानी तक के आरोप 

ब्राह्मण लोग खुद को कमजोर बताते हैं और दूसरी जाति के लोगों पर आरोप लगाया है कि यह लोग धनबल से मजबूत है. उनकी बहन – बेटियों से बदतमीजी और छेड़खानी करते हैं. यहां रहने वाली शशि शर्मा बताती हैं कि डिप्टी गंज मोहल्ले में ब्राह्मण परिवार धन- बल में जाति विशेष के लोगों से कमजोर हैं. बच्चों के विवादों को भी तूल देकर हमें परेशान किया जाता है. नौ देवी मंदिर के सामने रहने वाले देवेंद्र का कहना है कि मोहल्ले में रहने वाले ताकतवर लोगों के डर से वे मकान बेचने को मजबूर हैं . बाहर के बदमाशों को बुलाकर हम लोगों को मारा पीटा जाता है. थाने में तहरीर दे दी गयी है लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है.

एसएसपी ने दिये कार्रवाई के निर्देश, पूर्व में हुई थी घटना

पवन शर्मा ने बताया कि हमारे परिवार की लड़कियों को गाली दी जाती है. वे छेड़छाड़ करते हैं. विरोध करने पर मारपीट करते हैं. घटना को लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि क्षेत्राधिकारी द्वितीय को तथ्यों की जांच करते हुए कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है. गौरतलब है कि अलीगढ़ में करीब दस महीने पहले भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था. पॉश कॉलोनी में रहने वाले दलित परिवारों ने सांगवान बिरादरी (जाट) के लोगों पर दबंगई का आरोप लगाते हुए मकान बेचने के पोस्टर चस्पा कर दिये थे.

रिपोर्ट- आलोक सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें