BSP News: बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज लखनऊ में बुलाई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी अनेक बड़े मुद्दों पर चर्चा कर सकती है. इनमें पार्टी का अध्यक्ष चुने जाने के अलावा राज्यों में आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति पर मंथन हो सकता है.

By Kushal Singh | August 27, 2024 9:42 AM
an image

BSP News: बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज लखनऊ में बीएसपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी कई अहम मुद्दों पर बात कर सकती है. इसके साथ ही बैठक में मायावती को एक बार फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में मायावती उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टी की स्तिथि बेहतर करने को लेकर मंथन करेंगी. इस मीटिंग में जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की भूमिका पर अहम चर्चा कर सकती हैं.

Also Read: Jammu Kashmir Election 2024: बीजेपी की पहली लिस्ट के बाद मचा हंगामा, रविंदर रैना की केबिन के बाहर प्रदर्शन

मायावती और आकाश आनंद को मिलेगी जिम्मेदारी

ऐसा माना जा रहा है की बसपा की इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में मायावती को एक बार फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा. बसपा अब तक, हर 5 साल में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी का अध्यक्ष चुनती आई है. बसपा सुप्रीमो मायावती 18 सितंबर 2003 से लगातार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी जाती रही हैं. इस बैठक में मायावती के अतरिक्त बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंप जा सकती है.

Also Read: Skoda Kylaq को टेस्टिंग के दौरान दिखी, कई नई जानकारियां सामने आईं

Exit mobile version