23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : आगरा के फेमस मिठाई विक्रेता भगत हलवाई से मांगी 50000 की चौथ, मुकदमा दर्ज

आगरा के एमजी रोड पर स्थित भगत हलवाई चेन के संचालक को धमकी का मामला सामने आया है. रशीद बेग नाम के एक दुकानदार पर आरोप है कि डराने धमकाने उनके व्यापार को खराब करने और चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.

आगरा. आगरा के एमजी रोड पर स्थित भगत हलवाई के संचालक ने उनकी दुकान के पास दुकान करने वाले रशीद बेग पर उन्हें डराने धमकाने उनके व्यापार को खराब करने. और उनसे चौथ वसूली का आरोप लगाते हुए थाना हरी पर्वत में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. एमजी रोड पर स्थित भगत हलवाई के संचालक शिशिर भगत ने बताया कि उनके व्यापारिक प्रतिष्ठान के पास उक्त मार्केट में राशिद बेग पुत्र स्माइल बेग की दुकान है. वह मेरे व्यापार से जलता है और आए दिन मेरे कर्मचारियों और ग्राहकों को परेशान करता है. इसी वजह से उसने मार्केट का शौचालय भी बंद कर दिया है. कई बार तो वह मेरे कर्मचारियों को डरा धमका कर उनसे खाना भी मांगता है.उन्होंने बताया कि राशिद अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. ऐसे में वह हमको डरा धमकाकर हमसे पैसे वसूलने चाहता है. हमारे प्रतिष्ठान पर जो ग्राहक आते हैं. उन्हें परेशान करता है और आसपास का माहौल भी खराब करता है .विगत 11 अक्टूबर को राशिद ने मेरे कर्मचारी से बदतमीजी और अभद्रता की. जब मैने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो वह मेरी दुकान में घुस आया और मेरे साथ गाली-गलौज की. व मुझे जान से मारने की धमकी दी. इसके कुछ दिन बाद 30 अक्टूबर को जब मैं अपनी दुकान से निकलकर स्कूल साइड में पेशाब करने जा रहा था. तो उसने अंधेरे का लाभ उठाते हुए मुझे पकड़ लिया. और मुझसे बोला कि अगर तुम्हें अपनी दुकान चलानी है तो मुझे हर महीने ₹50000 देने होंगे. जब मैने इस बात के लिए मना किया तो उसने मेरा कॉलर पकड़ लिया. और बोला अगर तुमने मुझे पैसे देना शुरू नहीं किया तो तुम्हारे साथ बहुत बुरा होगा. इसी दौरान मेरे कर्मचारी वहां पर आ गए ऐसे में वहां से निकल गया.

आरोपी 2015 में कर चुका है वारदात

पीड़ित शिशिर भगत ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी राशिद 2015 में मेरे साथ एक घटना को अंजाम दे चुका है जिसकी शिकायत मैने थाने पर की थी. थाना प्रभारी हरी पर्वत का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें