12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Special Train: छठ पूजा पर NER ने टनकपुर वाया बरेली खातीपुरा के बीच चलाई स्पेशल ट्रेन, जानें संचालन कब से

इज्जतनगर रेल मंडल ने छठ त्योहार पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को लेकर स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है. स्पेशल ट्रेन 05097/05098 टनकपुर वाया बरेली-खातीपुरा के बीच 20 नवंबर से 01 दिसंबर तक चलाई जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन टनकपुर स्टेशन से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी.

बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल ने छठ त्योहार पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को लेकर स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है. स्पेशल ट्रेन 05097/05098 टनकपुर वाया बरेली-खातीपुरा के बीच 20 नवंबर से 01दिसंबर तक चलाई जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन टनकपुर स्टेशन से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. इसके साथ ही खातीपुरा स्टेशन से 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 06 फेरों के लिये चलाई जाएगी.

05097 टनकपुर स्टेशन से शाम 6.25 बजे चलकर खटीमा से 6.55 बजे, पीलीभीत स्टेशन से 7.45 बजे, भोजीपुरा से रात 8.27 बजे, इज्जतनगर स्टेशन से 8.42 बजे, बरेली सिटी से 9.10 बजे, बरेली जंक्शन से 9.30 बजे, चन्दौसी से 11.30 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से दूसरे दिन रात 12.45 बजे,गाजियाबाद स्टेशन से 03.20 बजे, दिल्ली से सुबह 4.40 बजे, दिल्ली कैंट से 05.17 बजे, गुड़गांव से 05.35 बजे, रेवाड़ी से 06.50 बजे,अलवर से 07.32 बजे, बांदीकुई से 07.55 बजे, दौसा से 08.26 बजे, गांधीनगर से 09.02, जयपुर स्टेशन से 09.26 बजे छूटकर खातीपुरा स्टेशन पर 10.20 बजे पहुंचेगी.

रिजर्वेशन शुरू

इसी तरह से वापसी में 05098 खातीपुरा-टनकपुर छठ पूजा स्पेशल ट्रेन खातीपुरा स्टेशन से शाम 6.30 बजे चलकर जयपुर स्टेशन से 7.02 बजे, गांधीनगर से 7.26 बजे, दौसा से 7.48 बजे, बांदीकुई से रात 8.20 बजे, अलवर से 8.42 बजे, रेवाडी से 9.50 बजे, गुड़गांव से 10.54 बजे, दिल्ली कैंट से 11.15 बजे, दिल्ली जंक्शन से 11.55 बजे, दूसरे दिन गाजियाबाद से रात 12.47 बजे, मुरादाबाद से 3.55 बजे, चन्दौसी से सुबह 4.20 बजे, बरेली जंक्शन से 6.30 बजे, बरेली सिटी से 6.45 बजे, इज्जतनगर से 7.05 बजे, भोजीपुरा से 7.20 बजे, पीलीभीत से 8.05 बजे, खटीमा से 9.00 बजे छूटकर टनकपुर स्टेशन से 9.35 बजे पहुंचेगी. एनईआर की स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू हो गए हैं. इसमें एसएलआर, और डीके 2, जनरल सेकेंड के 06, जनरल के 10, एसी थर्ड के 3, और एसी सेकेंड के 1 कोच सहित 22 कोच लगेंगे.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Also Read: Special Train: गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल छपरा अमृतसर के बीच चलेंगी त्योहार स्पेशल ट्रेन, जानें क्या है समय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें