CM Yogi ने केजीएमयू में सड़क हादसे में घायलों से की मुलाकात, 2 मृतकों को दो लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की

CM Yogi :मुख्यमंत्री के काफिले के साथ हुए सड़क हादसे में घायलों का केजीएमयू में इलाज के दौरान दो लोगों की रविवार की सुबह मौत हो गई. सीएम योगी ने इनके निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया और दो-दो लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की.

By Sandeep kumar | February 25, 2024 2:47 PM

CM Yogi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अर्जुनगंज में मरी माता मंदिर के पास हुए सड़क हादसे में घायलों को देखने और उनका हालचाल जानने के लिए केजीएमयू पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से केजीएमयू के क्रेटिकल केयर मेडिसिन और क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती मरीजों के इलाज से संबंधित जानकारी हासिल की. वह वार्ड में भर्ती एक-एक मरीज के पास गए और उनसे बातचीत की. सीएम योगी ने भर्ती घायल मरीजों से पूछा कि इलाज से संबंधित कोई परेशानी तो नहीं हो रही है. पहले से आराम तो है. इस पर मरीजों ने उन्हें बताया कि डॉक्टर उनका समुचित इलाज करने के साथ लगातार मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं. वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. इस दौरान सीएम योगी ने केजीएमयू के डॉक्टरों को निर्देश दिया कि मरीजों के इलाज कोई कमी न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाए. साथ ही उन्हें खाने-पीने की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.सीएम योगी ने मरीजों का हाल-चाल जानने के बाद उनके तीमारदारों और रिश्तेदारों से भी बातचीत की. सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनके मरीज का अच्छे से अच्छा इलाज किया जा रहा है. सभी पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार उनके साथ है. उन्होंने तीमारदारों से कहा कि अगर उन्हें कोई समस्या होती है तो वह अस्पताल प्रशासन को तुरंत बताएं. उनकी हर समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा.

2 मृतकों को दो लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की

बता दें कि इस दौरान प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद, केजीएमयू के सीएमएस डॉ. वीके ओझा, ट्रामा के सीएमएस डॉ. प्रेमराज, चीफ प्रॉक्टर डॉ. क्षितिज, डॉ. अविनाश, पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार आदि मौजूद रहे. केजीएमयू में इलाज के दौरान दो घायलों की रविवार सुबह मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इनके निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया और दो-दो लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की.

Next Article

Exit mobile version