Loading election data...

UP News: पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ टिप्पणी से मचा बवाल, सुनील ने कहा ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट हुआ हैक

UP News: पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद यूपी के संत कबीर नगर में बवाल मच गया. आरोपी युवक ने कहा कि उसका ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट हैक कर लिया गया.

By Amitabh Kumar | September 21, 2024 1:21 PM

UP News: यूपी के संत कबीर नगर में पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पैगंबर मुहम्मद के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की ओर से इसकी जानकारी दी गई है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस टिप्पणी के बाद शुक्रवार को बखिरा क्षेत्र के लेडुआ-महुआ और दुर्गजोत मार्ग पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय थाना प्रभारी श्याम मोहन के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी सुनील उर्फ ​​सोनू फिलहाल पुणे में रह रहा है. उन्होंने कहा कि सुनील ने दावा किया है कि उसका ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट हैक कर लिया गया है और यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि क्या वह इस विवादास्पद टिप्पणी के लिए जिम्मेदार है.

Read Also : UP News: सीएम योगी ने 1334 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, ‘चाचा-भतीजा’ की तुलना बहराइच भेड़िया से की

सिंह ने बताया कि सुनील उर्फ ​​सोनू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 197 (राष्ट्रीय एकता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के आरोप) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
(इनपुट पीटीआई)

Next Article

Exit mobile version