12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSJMU की सेमेस्टर परीक्षा 411 केंद्रों पर 9 दिसंबर से, प्रवेश पत्र जारी, उत्तर पुस्तिकाओं की होगी स्कैनिंग

आईआईटी कानपुर में अब इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट एक साथ पढ़ाए जाएंगे. इंडस्ट्री की मांग को देखते हुए संस्थान ने मल्टीडिस्प्लेनरी कोर्स तैयार करना शुरू कर दिया है. एचबीटीयू ने भी इसकी रूपरेखा बना ली है. दोनों संस्थानों में 2024-25 के सत्र से इन कोर्सों की शुरुआत होगी.

Kanpur News: कानपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (CSJMU) से संबद्ध कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया व इटावा के महाविद्यालयों की स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रम की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं नौ दिसंबर से शुरू हो रही हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 617 महाविद्यालयों के पांच लाख परीक्षार्थियों के लिए 56 नोडल सेंटर और 411 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. परीक्षा के साथ मूल्यांकन की तैयारी भी है. विश्वविद्यालय प्रशासन 12 दिसंबर से उत्तरपुस्तिकाओं के स्कैनिंग का काम शुरू कर देगा. 27 दिसंबर से डिजिटल मूल्यांकन होगा. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत संचालित पाठ्यक्रम के प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर और पूर्व में संचालित सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेशपत्र कॉलेजों की लॉगइन पर जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा दो-दो घंटे की सब्जेक्टिव होगी. परीक्षा तीन पाली सुबह आठ से दस बजे, सुबह 11 से एक बजे और दोपहर दो से चार बजे के बीच होगी. विश्वविद्यालय की ओर से सभी नोडल केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं भेज दी गई हैं, जिसे परीक्षा केंद्र ले सकते हैं.

अब मैनेजमेंट भी पढ़ाएगा आईआईटी कानपुर

आईआईटी कानपुर में अब इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट एक साथ पढ़ाए जाएंगे. इंडस्ट्री की मांग को देखते हुए संस्थान ने मल्टीडिस्प्लेनरी कोर्स तैयार करना शुरू कर दिया है. एचबीटीयू ने भी इसकी रूपरेखा बना ली है. दोनों संस्थानों में 2024-25 के सत्र से इन कोर्सों की शुरुआत होगी.इससे स्नातक व परास्नातक के छात्र किसी एक विषय के बजाए अधिक में विशेषज्ञ बनेंगे.राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षण संस्थानों में इस तरह के कोर्स कराने की अनुमति दी गई है. इसके आधार पर आईआईटी और एचबीटीयू में ये पाठ्यक्रम लागू करने की तैयारी है.

Also Read: कानपुर: एचबीटीयू में 2024-25 से होगी बीफार्मा-बायोटेक की पढ़ाई, एकेडमिक काउंसिल में हुआ फैसला, जानें अहम बातें
दो विभागों ने मिलकर बनाया इंटरडिस्प्लेनरी कोर्स

मल्टीडिस्प्लेनरी कोर्स में दो या इससे अधिक विभाग ने मिलकर नया कोर्स बनाया है. वहीं, इंटरडिस्प्लेनरी कोर्स में छात्र-छात्राएं अपने विषय के अलावा अन्य विषय की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. आईआईटी में बीटेक ऑफ टेक्नोलॉजी विद मैनेजमेंट की शुरुआत की गई है.आईआईटी में इसी के तहत सस्टेनेबल एनर्जी विभाग, डिजाइन विभाग, स्पेस साइंस एंड एस्ट्रोनॉमी विभाग की शुरुआत की जाएगी. वहीं, एचबीटीयू में मैकेनिकल, बायो केमिकल, सिविल और ऑयल इंजीनियरिंग विभाग मिलकर एनर्जी एंड इनवायरमेंट के इंटरडिस्प्लेनरी कोर्स की शुरुआत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें