29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

By Election 2024: डिंपल यादव ने बीजेपी को बताया सबसे ‘चालू पार्टी’, उपचुनाव की तारीख बदलने पर कह दी बड़ी बात

By Election 2024: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने तारीख बदलने पर भी बीजेपी पर तंज कसा.

By Election 2024: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, मुझे जानकारी मिली है कि चुनाव की तारीख (उत्तर प्रदेश उपचुनाव) बदल गई है. कुछ ऐसा हो रहा है जिसकी वजह से यह बदलाव हुआ है. अब यह 20 नवंबर को होगा. मुझे लगता है कि तारीखें बदली गई हैं क्योंकि सपा अच्छा प्रदर्शन कर रही है, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की उन सीटों पर जहां वह चुनाव लड़ रही है.

बीजेपी सबसे चालू पार्टी : डिंपल यादव

डिंपल यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, देश में अगर कोई सबसे चालू पार्टी है, तो वो है बीजेपी, क्योंकि वो जानती है कि लोगों का ध्यान कैसे भटकाना है. ध्यान भटकाकर बीजेपी लोगों का वोट बंटोरना चाहती है. इनको देश की सेवा करने का, युवाओं को नौकरी देने का, महिलाओं को सुरक्षा देने का कोई इरादा नहीं है. न पहले था और न अब होगा. डिंपल यादव ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, अच्छी बात यह है कि सभी वर्ग के लोग, सभी समाज के लोग, चाहे किसान हों, युवा हों, माताएं-बहनें हों या जवान हों, सभी यह जान गए हैं कि बीजेपी भटकाने वाली पार्टी है. बीजेपी लोगों भिड़ाने वाली और भय का माहौल बनाने वाली राजनीति करती है. उन्होंने बीजेपी पर संविधान को बदलने का गंभीर आरोप लगाया.

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल उपचुनावों की तारीख 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर की

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को त्योहारों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में विधानसभा उपचुनावों की तारीख 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर कर दी. उत्तर प्रदेश में 9, पंजाब में चार और केरल में एक सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होना है.

Also Read: By Polls 2024 Date: अब 20 नवंबर को होंगे उपचुनाव, चुनाव आयोग ने लिया फैसला

चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीख क्यों बदली?

कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) सहित कई दलों ने विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर आयोग से चुनावों की तारीख पुनर्निर्धारित करने का आग्रह करते हुए कहा था कि 13 नंवबर को चुनाव कराने से मतदान प्रतिशत पर असर पड़ सकता है. कांग्रेस ने कहा था कि केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर बड़ी संख्या में मतदाता 13 से 15 नवंबर तक कल्पती रथोत्सवम का त्योहार मनाएंगे. पार्टी ने कहा था कि पंजाब में श्री गुरु नानक देव का 555वां प्रकाश पर्व 15 नवंबर को मनाया जाएगा और 13 नवंबर से अखंड पाठ का आयोजन किया जाएगा. भाजपा, बसपा और रालोद ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा से तीन-चार दिन पहले लोग यात्रा करते हैं. कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें