Diwali 2024: अयोध्या में भव्य दीपोत्सव, सीएम योगी ने मंदिर परिसर में जलाए दीये, कह दी बड़ी बात

Diwali 2024: दिवाली के अवसर पर अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या में राम-सीता और लक्ष्मण का स्वागत किया. सीएम योगी ने मंदिर परिसर में दीये जलाए.

By ArbindKumar Mishra | October 30, 2024 6:24 PM
an image

Diwali 2024: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली बार दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा की. साथ ही उन्होंने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में पर्यटन ऐप लॉन्च किया और अयोध्या मेयर द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया.

Diwali 2024: भगवान राम के रथ को सीएम योगी ने राम दरबार तक खींचा

जब राम-सीता और लक्ष्मण हनुमान और अन्य लोगों के साथ ‘पुष्पक विमान’ (हेलीकॉप्टर) से अयोध्या पहुंचे तो सीएम योगी ने स्वागत किया. फिर भगवान राम के रथ को अन्य लोगों के साथ राम दरबार स्थल तक खींचकर पहुंचाया. बाद में उनकी आरती उतारी.

भव्य शोभायात्रा निकाली गई

छोटी दीपावली के अवसर पर अयोध्या में बुधवार को भव्य दीपोत्सव समारोह के तहत झांकियों की एक शोभायात्रा निकाली गई. रामायण के प्रसंगों को दर्शाती झांकियों में देशभर के शास्त्रीय नर्तकों की प्रस्तुति ने राम पथ पर अपना जादू बिखेरा.

योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, याद कीजिए, हजारों साल पहले भगवान राम पुष्पक विमान से अयोध्या आए थे, तब से अयोध्या में कोई विमान नहीं आया लेकिन आज यहां एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, दुनिया भर से लोग यहां आ रहे हैं. जो लोग काम नहीं करना चाहते थे, उन्होंने पहले राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया. उससे पहले राम भक्तों पर गोलियां चलाई गईं. जब एयरपोर्ट का निर्माण शुरू हुआ तो कहने लगे कि किसानों का शोषण हो रहा है. जब यहां मंदिर निर्माण और सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हुआ तो कहने लगे कि व्यापारियों का शोषण हो रहा है.

हम जो कहते हैं वो करते हैं : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 8 साल पहले जब हम पहली बार दीपोत्सव मनाने आए थे, तो भीड़ में उत्साह था और एक ही आवाज गूंज रही थी और एक ही नारा लग रहा था कि योगी जी एक काम करो मंदिर का निर्माण करो. मैंने उस समय कहा था कि आस्था रखिए, आज जो दीये आप जलाएंगे वो सिर्फ दीये नहीं हैं, वो सनातन धर्म की आस्था हैं। भगवान राम की कृपा जरूर बरसेगी. उन्होंने आगे कहा, अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. ये डबल इंजन की सरकार है, हम जो कहते हैं वो करते हैं। अयोध्या में 2017 से पहले बिजली नहीं थी. जिन लोगों ने राम की उपेक्षा की थी, जिन लोगों ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे, वो सिर्फ भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल नहीं उठा रहे थे, वो सनातन धर्म के अस्तित्व पर सवाल उठा रहे थे, वो आपके अस्तित्व पर सवाल उठा रहे थे, वो आपकी विरासत पर सवाल उठा रहे थे.

योगी आदित्यनाथ ने मानवता और विकास की राह में बाधा डालने वालों को दी चेतावनी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानवता और विकास की राह में बाधा डालने वालों को चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा- जो भी मानवता और विकास की राह में बाधा बनेगा, उसका हश्र उत्तर प्रदेश के माफियाओं जैसा होगा.

Exit mobile version