22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Meerut: नशे में धुत ड्राइवर ने मातम में बदली खुशियां, बारात में घुसी तेज रफ्तार कार, चार की मौत, कई घायल

Meerut: मेरठ में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जहां एक तेज रफ्तार कार ने बारातियों को रौंद दिया. इस दौरान चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Meerut: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इस बीच मेरठ में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जहां एक तेज रफ्तार कार ने बारातियों को रौंद दिया. इस दौरान चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर भेज दिया है और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है.

मेरठ में कार ने बरातियों को रौंदा

दरअसल पूरा मामला मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के बागपत हाईवे का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सिसोला खुर्द निवासी प्रभात पुत्र श्रीपाल की शादी कठोली निवासी युवती से तय थी. बरात बाफर गांव के पास एक रिसॉर्ट में आई थीं. इस दौरान रात करीब 10:30 पर घुड़चढ़ी की रस्म चल रही थी. तभी मेरठ से बागपत की ओर जा रही तेज रफ्तार मारुति ईको कार ने बारातियों को रौंद दिया. इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Also Read: मेरठ पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, मीट माफिया याकूब और बेटे इमरान की दिल्ली से गिरफ्तारी, कोर्ट में होगी पेशी
गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को पीटा

मिली जानकारी के अनुसार गुस्साए लोगों ने कार चालक को जमकर पीट दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे ड्राइवर को लोगों से छुड़ाया. ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर शराब के नशे में धुत था.

क्या बताया थाना प्रभारी राजेश कुमार ने

मेरठ थाना प्रभारी राजेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि इस सड़क हादसे में विकास (38), महेन्द्र (40) और वरुण (16) की मौके पर ही मौत हो गई. सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. और कार को कब्जे में ले लिया गया है. साथ ही कार चालक बिट्टू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें