Loading election data...

UP News : मेरठ में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, एक को पैर में लगी गोली, तीन फरार

UP News : मेरठ में किठौर की पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई जिसके बाद दो बदमाशों को पकड़ लिया गया. एक को पैर में गोली लगी.

By Amitabh Kumar | August 20, 2024 10:54 AM
an image

UP News : मेरठ में किठौर की पुलिस और गौ तस्करों के बीच मंगलवार को तड़के मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश के घायल होने की खबर है. जिला पुलिस प्रवक्ता की ओर से यह जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि घायल सहित दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन तीन बदमाश अंधेरे में भाग निकले. फरार अपराधियों की तलाश जारी है.

पकड़े गए बदमाशों के पास एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा कुछ धारदार हथियार मिले हैं. दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार तड़के किठौर थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस दल थाना क्षेत्र में गश्त एवं जांच कर रहा था. इस बीच सूचना मिली कि राधना गांव के जंगल में कुछ बदमाश गोकशी करने की फिराक में है.

तीन बदमाश अंधेरे में भाग निकले

इस सूचना पर पुलिस दल राधना गांव के जंगल पहुंचा, जहां बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. उसे तथा एक अन्य बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीन बदमाश अंधेरे में भाग निकले. प्रवक्ता के अनुसार, घायल बदमाश की पहचान खालिद पुत्र रियाजुल के तौर पर हुई है. उसके साथी का नाम मुन्नर, पुत्र फकीरा है. दोनों ही राधना गांव के रहने वाले हैं. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
(इनपुट पीटीआई)

Read Also : UP Big Accident: ‘तेज आवाज के साथ सुनाई दी चीख-पुकार’, बुलंदशहर में बस और पिकअप वैन की टक्कर में 10 की मौत

Exit mobile version