Dr Kumar Vishwas को इलाहाबाद विश्वविद्यालय की सर्वोच्च उपाधि, सीएम योगी ने किया सम्मानित

Dr Kumar Vishwas: प्रख्यात कवि,साहित्यकार और प्रसिद्ध वक्ता डॉ. कुमार विश्वास को इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने मानद उपाधि से सम्मानित किया है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 137 सालों के इतिहास में डॉ. कुमार विश्वास यह सम्मान पाने वाले तीसरे व्यक्ति हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2024 8:14 PM

Dr Kumar Vishwas: प्रख्यात कवि,साहित्यकार और प्रसिद्ध वक्ता डॉ. कुमार विश्वास को इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने मानद उपाधि से सम्मानित किया है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 137 सालों के इतिहास में डॉ. कुमार विश्वास यह सम्मान पाने वाले तीसरे व्यक्ति हैं. इससे पहले यह सम्मान पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषण को दिया गया है. पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने डॉ. विश्वास को यह सम्मान दीक्षांत समारोह के दौरान दिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे. उन्होंने ही डॉ. कुमार विश्वास को यह उपाधि प्रदान की.

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुमार विश्वास की खूब तारीफ की. सीएम योगी ने कहा कि डॉ विश्वास ने हिंदी भाषा और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम किया है. इस अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव और कुलाधिपति बीएसई के एमडी आशीष चौहान भी मौजूद थे.

बता दें, डॉ. कुमार सामाजिक सरोकारों से बेहद जुड़ाव रखते हैं. समसामयिक विषयों पर अपनी प्रखर और बेबाक टिप्पणियों के लिए भी जाने जाते हैं. हिंदी कविता के क्षेत्र में उनके योगदान को लेकर कई विश्वविद्यालयों में शोध भी हो रहा है. डॉ. विश्वास पिछले छह सालों से अपने-अपने राम के नाम से देश-विदेश में आयोजित होने वाले अपने ऊर्जा-सत्रों के माध्यम से युवा-पीढ़ी तक रामकथा की वैज्ञानिक व्याख्या पहुंचाने में लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version