Gorakhpur Fire: यूपी के गोरखपुर से बड़ी खबर सामने आमने आई है. गोला कस्बे में पास गुप्ता कॉम्प्लेक्स में आज सुबह भीषण आग लग गई. इस दौरान तीन दर्जन दुकानें जल गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के छह घंटे बाद आग पर काबू पाया गया है. फिलहाल आग से करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है.
दरअसल पूरा मामला गुलाब गुप्ता कॉम्प्लेक्स का है. जहां आधा दर्जन से अधिक लोगों की थोक एवं फुटकर की दुकानें हैं. कांप्लेक्स के तीसरे मंजिल पर स्वयंवर मैरिज हाल है. सुबह करीब 6:00 बजे कांप्लेक्स में बने दुकानों में आग लग गई. लोगों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. 6 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. मिली जानकारी के अनुसार आग में दीपचंद मद्धेशिया की कॉस्मेटिक एवं जनरल स्टोर की करीब एक दर्जन से अधिक दुकानें जल कर खाक हो गई.
Also Read: UP News: गोरखपुर प्रशासन जल्द ही 1400 एकड़ सीलिंग भूमि के गाटा नंबरों को करेगा सार्वजनिकGorakhpur, UP| Fire broke out in a shopping complex in Gola in the morning. Fire tenders present at the spot. No casualties pic.twitter.com/OIp1dZneFv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 11, 2023
सूत्रों ने बताया उपेंद्र जायसवाल की चाय पत्ती की दुकान जलकर राख हो गई. आग की चपेट में संतोष तिवारी कपड़े की दुकान, पिंटू मद्धेशिया रेडीमेड कपड़े एवं फुटकर विक्रेता की दुकान राख हो गई. इसके अलावा अभय गुप्ता का मैरिज हाल भी जलकर खाक हो गया है. बताया जा रहा है कि करीब करोड़ से अधिक का सामान जलकर आग में राख हो गया है.