Food Poisoning: मथुरा में फरह थाना क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कूटू के आटे से बनी पकौड़ी खाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. एक साथ इतनी लोगों की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें आनन-फानन में इलाज अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन लोगों का उपचार चल रहा है और प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी 6 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. हालत ज्यादा खराब होने पर 6 लोगों को आगरा एसएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इसके अतरिक्त 15 लोगों को जिला अस्पताल में और 11 लोगों का सैया अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Also Read: Kolkata Doctor Murder : सीबीआई ने संदीप घोष समेत 5 लोगों का किया पॉलीग्राफ टेस्ट
कुट्टू के आटे की खराब गुणवत्ता को माना जा रहा है वजह
मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के परखम, बरोदा, मिर्जापुर और मखदूम खैरट आदि गांव में कट्टू के खराब आटे से बने लड्डू खाने से ये लोग बीमार हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांववालों का कहना है कि इलाके में कुछ दुकानें हैं, जहां से व्रतियों ने कुट्टू का आटा खरीदा गया था. अब ऐसा माना जा रहा है कि आटा की खराब गुणवत्ता के चलते ये हादसा हुआ है. कुछ स्थानीय लोगों ने आटे में कोई जहरीला पदार्थ मिला होने की संभावना भी जताई है. इस घटना के बाद गांववालों में आक्रोश है उन्होंने मांग की है कि इन दुकानों के खिलाफ अभियान चलाकर इनके सामान के गुणवत्ता की जांच हो.