गाजियाबाद में घर में अकेली रह रही महिला की प्रसव के दौरान मौत, पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर बरामद किया शव

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के डीएलएफ कॉलोनी में सोमवार को पुलिस ने एक 30 वर्षीय महिला का शव बरामद किया है. पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया कि महिला गर्भवती थी और किराए के मकान में अकेली रहती थी.

By Sandeep kumar | April 18, 2023 7:29 AM

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद ( Ghaziabad) के डीएलएफ कॉलोनी (DLF Colony) में सोमवार को पुलिस ने एक 30 वर्षीय महिला का शव बरामद किया है. पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया कि महिला गर्भवती थी और किराए के मकान में अकेली रहती थी. घर में प्रसव के दौरान दर्द के कारण उसकी मौत हुई है. मृत महिला की पहचान प्रियंका सरकार (Priyanka Sarkar) के रूप में हुई है. जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल (West Bengal) की रहने वाली थी. पुलिस ने आगे कहा कि वह पिछले एक साल से मकान में किराए पर रह रही थी. महिला एक निजी फर्म में काम करती थी. पुलिस ने जब घर के मेन दरवाजा को तोड़ा तो महिला और उसका बच्चा दोनों मृत अवस्था में फर्श पर पड़े मिले थे. बच्चे की डिलीवरी भी ठीक से नहीं हुई थी. पुलिस ने आगे बताया कि हमने मृत महिला के परिवार के सदस्यों को जो पश्चिम बंगाल के रहने वालें हैं उनको सूचित कर दिया है.

घर से बदबू आने पर पड़ोसी पुलिस को दी जानकारी

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया कि जब महिला की मौत हुई इस दौरान उसके पड़ोसी शहर से बाहर गए थे, वे सोमवार को घर लौटे. जब महिला के कमरे से बदबू आने लगी तो इसकी सूचना वे नजदीकी पुलिस स्टेशन में दिए. पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आगे बताया कि वे अभी तक मृत महिला की वैवाहिक स्थिति का पता नहीं लगा पाए हैं. महिला का शव घर में लहूलुहान अवस्था में मिला है. घर में किसी प्रकार के घुसपैठ का कोई निशान नहीं था, क्योंकि घर का दरवाजा अंदर से बंद था. और पुलिस को घर में जाने के लिए मेन दरवाजा को तोड़ना पड़ा था. एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि मृत महिला के परिवार के सदस्य जब पश्चिम बंगाल से यहां आएंगे तब हम और अधिक जानकारी जुटाएंगे.

Also Read: UP Nikay Chunav: समाजवादी पार्टी ने छह सीटों पर मेयर प्रत्याशी किये घोषित, आगरा-गाजियाबाद में महिला प्रत्याशी

Next Article

Exit mobile version