लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी का (Lok Sabha Election 2024) गाजियाबाद में रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया. तय समय पर शाम 5.30 बजे पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने गाजियाबाद में मालीवाड़ा से विशेष खुले वाहन में रोड शो किया. पीएम मोदी के साथी सीएम योगी आदित्यनाथ व गाजियाबाद से सांसद प्रत्याशी अतुल गर्ग भी थे. हाथ में बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल को लिए सभी जनता का अभिवादन कर रहे थे. सड़क के दोनों तरफ लोग पीएम मोदी को देखने के लिए जुटे थे. जगह-जगह उन पर फूल बरसाए गए. महिलाओं की टोलियों ने स्वागत किया. बैंड व ढोल बजाते लोग लगातार मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे.
मुस्लिम समुदाय भी दिखा रोड शो में
पीएम मोदी के रोड शो में मुस्लिम समुदाय भी दिखा. हाथों में कार्ड लिए मुस्लिम समुदाय के लोग रोड शो के रास्ते में खड़े थे. जगह-जगह रंगबिरंगी साड़ियों और सिर पर भगवा साफा बांधे महिलाएं नाच रही थीं. कार्यकर्ताओं की भीड़ पूरे रास्ते में जुटी हुई थी. लोग बीजेपी के झंडे लिए हुए मोदी-मोदी नारेबाजी कर रहे थे. गौरतलब है कि गाजियाबाद से इस बार बीजेपी ने लोकसभा सीट से अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाया है. बीते 2014 और 2019 में जनरल वीके सिंह यहां से सांसद चुने गए थे. उन्हें केंद्र में मंत्री पद भी दिया गया था. लेकिन 2024 में अतुल गर्ग को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. अतुल गर्ग गाजियाबाद शहर सीट से विधायक हैं. वो गाजियाबाद के मेयर भी रह चुके हैं.
दूसरे चरण में मतदान
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. 29 लाख से अधिक मतदाता इस बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. दिल्ली से सटी होने के कारण गाजियाबाद लोकसभा सीट बहुत महत्वपूर्ण है. यहां से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी जीत हासिलकर चुके हैं. इस बार बीजेपी ने यहां टिकट बदलकर अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस से डोली शर्मा और बीएसपी से नंद किशोर पुंडीर अतुल गर्ग को चुनौती दे रहे हैं. इस सीट का समीकरण कुछ अजीब है. यहां के लोगों ने बाहरी प्रत्याशियों को बहुत प्यार दिया है. हरियाणा के जनरल वीके सिंह यहां दो बार ओर आगरा के डॉ. रमेश चंद्र तोमर यहां से चार बार सांसद रह चुके हैं. दो दिन पहले राजनाथ सिंह ने गाजियाबाद में जनसभा की थी.