गाजियाबाद: I.N.D.I.A गठबंधन की बुधवार को राहुल गांधी और अखिलेश यादव (Rahul Gandhi Akhilesh Yadav) ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की. इस मौके पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है पीएम भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं. पीएम ने मीडिया को एक लंबा इंटरव्यू दिया था. ये इंटरव्यू स्क्रिप्टेड था लेकिन फ्लॉप शो था. पीएम कहते हैं चुनावी बॉन्ड (Electoral Bond) पारदर्शिता के लिए था, ये सच है तो उस व्यवस्था को रद्द क्यों किया गया. इलेक्टोरल बॉन्ड की जो स्कीम है वो देश का सबसे बड़ा एक्सटॉर्शन रैकेट है. यदि ऐसा नहीं है तो उसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द क्यो किया? इलेक्टोरल बॉन्ड देने वालों के नाम क्यों छिपाए गए. उनकी तारीख क्यों छिपाई गई? हजारों करोड़ का कांट्रैक्ट किसी कंपनी को मिलता है, वो कंपनी बीजेपी को पैसा देती है. ईडी-सीबीआई किसी कंपनी में छापा मारती है, उसके 10 से 15 दिन बाद इलेक्टोरल बॉन्ड से चंदा दिया जाता है. सड़क पर इसको एक्सटॉर्शन कहते हैं.
देश में कांग्रेस का अंडर करंट, बीजेपी को 150 पर रोकेंगे
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मीडिया के सवाल पर कहा कि वो देश में बीजेपी को पहले पहले 180 सीट पर रोक रहे थे, अब 150 सीट पर रोकेंगे. देश में कांग्रेस का अंडर करंट है. युवाओं के रोजगार के विषय पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र की बातों को दोहराते हुए कहा कि देश के सभी ग्रेजुएट, डिप्लोमा होल्डर को अप्रेंटिसशिप का अधिकार मिलेगा. उन्हें साल में एक लाख रुपये दिया जाएगा. 8500 रुपये महीने का बैंक खाते में डालेंगे. बीजेपी सरकार में खाली 30 लाख वेकेंसी भरेंगे.
आरएसएस-बीजेपी लोकतांत्रिक सिस्टम को खत्म कर रही
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ये चुनाव विचारधारा का है. इस चुनाव को लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए लड़ा जा रहा है. आरएसएस और बीजेपी लोकतांत्रिक सिस्टम को खत्म करने की कोशिश कर रही है. वहीं I.N.D.I.A गठबंधन संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है. देश में बेरोजगारी और महंगाई सहित कई बड़े मुद्दे हैं, लेकिन बीजेपी इन मुद्दों से भटका रही है. वायनाड जाकर चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सीईसी जो फैसले लेती है, उसी आधार पर चुनाव लड़ा जाता है.
गाजियाबाद से गाजीपुर तक होगा बीजेपी का सफाया
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रेस कांफ्रेंस में पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि गाजियाबाद से गाजीपुर तक बीजेपी का सफाया होगा. बीजेपी सरकार की विदायी शानदार होगी. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई एनडीए बनाम पीडीए की है. पीडीए एनडीए को हराएगा. अखिलेश यादव ने कहा कि पश्चिम से चलने वाली हवा पूरे यूपी और देश में माहौल बदल देगी. किसान दु:खी है. न तो उसकी आय दोगुनी हुई और न ही उसे रोजगार मिला. चुनावी बॉन्ड ने इनका बैंड बजा दिया है. बीजेपी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है. डबल इंजन की सरकार का दावा करने वाली बीजेपी के पोस्टर में अब सिंगल ही बचे हैं. चुनाव के बाद वो भी गायब हो जाएंगे.