UP News: महिलाओं के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने वाले महंत की दुकानों पर चला बुलडोजर

UP News मुरादनगर में गंगनहर के घाट पर महिलाओं के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी लगे होने का मामला सामने आया है. एक महिला ने इसका खुलासा किया है. सीसीटीवी की एक्सेस वहां के एक महंत के मोबाइल फोन में मिली है.

By Amit Yadav | May 25, 2024 3:31 PM

गाजियाबाद: गंगनहर के घाट (UP News) पर महिलाओं के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने वाले महंत मुकेश गिरि की दुकानों पर पुलिस ने बुलडोजर चला दिया है. चेजिंग रूम को भी तोड़ दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये सब अवैध निर्माण था और सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा करके बनाया गया था. महंत मुकेश गिरि फरार है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है.

महंत के मोबाइल में था सीसीटीवी का एक्सेस
पुलिस के अनुसार (UP News) गाजियाबाद के मुरादनगर में गंग गहर के घाट पर महिलाओं का चेंजिंग रूम बना था. यहां महिलाएं गंग नहर में नहाकर अपने कपड़े बदलती थीं. एक महिला को अचानक चेजिंग रूम के सीसीटीवी कैमरा दिया. उसने इसकी शिकायत पुलिस से की. इसके बाद जांच शुरू हुई तो महंत मुकेश गिरी वहां से भाग निकला. बताया जा रहा है कि इस सीसीटीवी कैमरे का एक्सेस महंत के मोबाइल फोन में मिला है. साथ ही दो दिन में लगभग 75 महिलाओं का डाटा रिकार्ड मिला है.

अपडेट हो रही है….

Next Article

Exit mobile version