UP News: गाजियाबाद में झुग्गी पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, बांग्लादेशी समझकर किया था हमला
UP News: झुग्गी में रहने वाले एक परिवार पर कई लोगों ने बांग्लादेशी नागरिक समझकर हमला किया. उनकी झुग्गी तोड़ दी. पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर पिंकी चौधरी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
गाजियाबाद: यूपी (UP News) के गाजियाबाद में खुद को हिंदू रक्षा दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले भूपेंद्र उर्फ पिंकी चौधरी सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पिंकी और उसके साथियों ने गाजियाबाद में एक झुग्गी बस्ती पर हमला किया. उनका कहना था कि ये झुग्गियां बांग्लादेशी नागरिों की हैं. उन्होंने झुग्गियों को तोड़ दिया और वहां आग लगा दी. झुग्गी में रहने वाले लोगों को लाठियों से पीटा गया. इस मामले का वीडियो जब वायरल हुआ तो गाजियाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिंकी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
शाहजहांपुर के रहने वाले थे
गाजियाबाद (Ghaziabad News) पुलिस ने झुग्गियां तोड़ने और मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद जांच की तो पता चला कि झुग्गी बस्ती में बांग्लादेशी नहीं रहते थे. वहां रहने वाले शाहजहांपुर के थे. इसके बाद झुग्गी बस्ती में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मुख्य आरोपी पिंकी चौधरी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार पिंकी चौधरी एक हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने की एफआईआर
जिस झुग्गी बस्ती पर हमला किया गया, वो रेलवे स्टेशन के पास थी. आरोपियों ने इसे बांग्लादेशी नागरिकों का ठिकाना बताते हुए हमला किया. खुद को हिंदू रक्षा दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी के नेतृत्व में कुछ लोगों ने झुग्गियों को तोड़ डाला. वहां आगजनी की और लोगों को लाठियों से पीटा. पुलिस ने इस मामले पिंकी चौधरी के साथ एक अन्य व्यक्ति बादल उर्फ हरिओम को भी गिरफ्तार किया है. गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा का कहना है कि मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के बाद 100 से 150 झुग्गियां हैं. यहीं पर हमला किया गया. आरोपियों के खिलाफ दंगा, गंभीर चोट पहुंचाना, धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने के इरादे से ठेस पहुंचाना आदि मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है. सभी पर रासुका लगाने का विचार किया जा रहा है.