Ghaziabad News: पीएम मोदी ने नमो भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, 90 रुपये में साहिबाबाद से मोदी नगर नार्थ तक सफर

Ghaziabad Newsइससे पहले नमो भारत ट्रेन का संचालन 20 अक्तूबर 2023 को हुआ था. अब 17 किलोमीटर लंबे दुहाई से मोदी नगर नार्थ तक का संचालन शुरू होने से कुल 34 किलोमीटर पर संचान शुरू हो गया है.

By Amit Yadav | March 6, 2024 12:34 PM

गाजियाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता से नमो भारत ट्रेन (Ghaziabad News) को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेन दुहाई से मोदी नगर नॉर्थ तक चलेगी. नमो भारत ट्रेन के इस दूसरे चरण में 17 किलोमीटर का सेक्शन का उद्घाटन किया गया है. यात्री साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक जनरल कोच में 90 रुपये में सफर कर सकेंगे. प्रीमियम कोच का किराया 180 रुपये होगा. इससे पहले नमो भारत ट्रेन का संचालन 20 अक्तूबर 2023 को हुआ था. अब 17 किलोमीटर लंबे दुहाई से मोदी नगर नार्थ तक का संचालन शुरू होने से कुल 34 किलोमीटर पर संचा्लन शुरू हो गया है. अब यात्री साहिबाबाद से मोदी नगर तक यात्रा कर सकेंगे.

साहिबाबाद से मोदी नगर तक 8 स्टेशन
साहिबाबाद से मोदी नगर के 34 किलोमीटर के रूट पर आठ स्टेशन हैं. इसमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ शामिल हैं. आम यात्रियों के लिए ट्रेन का संचालन 24 घंटे बाद शुरू होगा.

ये है किराया
साहिबाबाद से मोदी नगर नॉर्थ – 90 रुपये
गाजियाबाद से मोदी नगर नॉर्थ – 80 रुपये
गुलधर से मोदी नगर नार्थ – 60 रुपये
दुहाई से मोदी नगर नार्थ – 50 रुपये
दुहाई डिपो से मोदी नगर नॉर्थ- 50 रुपये
मुराद नगर से मोदी नगर नॉर्थ – 30 रुपये
मोदी नगर साउथ से मोदी नगर नॉर्थ- 20 रुपये

Next Article

Exit mobile version