12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, मेरठ में 31 मई को लगने जा रहा है रोजगार मेला, जानें पूरी डिटेल्स

मेरठ में 31 मई 2023 को रोजगार मेला लगने जा रहा है. यह मेला कचहरी परिसर स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आयोजन किया जा रहा. इसमें 10 से अधिक कंपनियां आ रही है. इस मेला में चयनित युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.

मेरठः आज के समय में पढ़े लिखे हजारों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. रोजगार न मिलने के कारण युवा अवसाद में भी चले जा रहे हैं. कई सालों तक मेहनत से पढ़ाई करने के बाद से भी सरकार द्वारा भर्तियां कम निकली जा रही है. ऐसे में रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे युवाओं के लिए रोजगार मेला लगाया जा रहा है. जी हां रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. यूपी के मेरठ में रोजगार मेला लगने जा रहा है. जिसमें दस से अधिक कंपनियां आ रही हैं. जो लोग इंटरव्यू में पास होंगे उनको ऑन स्पॉट कंपनी द्वारा ऑफर लेटर मिलेगा. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

दरअसल यूपी के मेरठ में 31 मई 2023 को रोजगार मेला लगने जा रहा है. यह मेला कचहरी परिसर स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आयोजन किया जा रहा. इसमें हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा शैक्षिक योग्यता से संबंधित 10 से अधिक कंपनियां आ रही हैं. इस मेला में अभ्यर्थियों को सेल्स एक्जीक्यूटिव, इन्शोरेन्स मैनेजर, फाइनेन्शियल एडवाईजर सहित 200 से अधिक पदों पर इंटरव्यू होगा. इसके बाद ही चयनित युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.

कितना मिलेगा वेतन

रोजगार मेला में जिन युवाओं का चयन होगा. उनकी शैक्षिक योग्यता और अनुभव के आधार पर ही कंपनियों द्वारा वेतनमान दिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार रोजगार मेला में चयनित युवाओं को 10,500 से‌ लेकर15,000 वेतन मिलेगा. रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. अगर आपने आवेदन नहीं किया है तो कर लें. क्योंकि बुधवार को रोजगार मेला लग रहा है.

Also Read: मेरठ में सपा विधायक अतुल प्रधान नजरबंद, पहलवानों के समर्थन में जा रहे थे दिल्ली, बोले-सरकार की तानाशाही…
कितने बजे से लगेगा रोजगार मेला

आपको बता दें रोजगार मेला मे चयन साक्षात्कार प्रक्रिया निःशुल्क की जाएंगी. इसमें शामिल सभी अभ्यर्थियों के रोजगार एवं स्वरोजगार से संबंधित अवसरों से अवगत कराया जाएगा. रोजगार मेला में शामिल होने के लिए अभ्यार्थी सभी सुबह 10:00 बजे सेवायोजन कार्यालय में पहुंच जाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें