Loading election data...

Gorakhpur: दुबई कमाने गया राकेश रोते हुए लगा रहा गुहार, पत्नी को वीडियो भेजकर PM-CM से कही ये बात, जानें मामला

Gorakhpur: आर्थिक तंगी से जूझ रहे राकेश ने दुबई जाने के लिए पत्नी के गहने बेचे और कर्ज भी लिया. इसके बाद एजेंट को 65000 रुपये देकर वह 30 जनवरी को दुबई पहुंचा. लेकिन, वहां उसके साथ जो हुआ, उसकी राकेश ने कल्पना भी नहीं की थी. उससे गिट्टी बालू ढुलाई का काम कराया जाने लगा. धमकी भी दी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2023 3:08 PM
an image

Gorakhpur News: गोरखपुर के बांसगांव के बघैला गांव के रहने वाले राकेश को अपनी आर्थिक परेशानी दूर करने के लिए दुबई जाना महंगा पड़ गया. वह जनवरी में एजेंट के जरिए दुबई गया था. वहां उसे इलेक्ट्रिशियन की नौकरी देने का वादा किया गया था.

एजेंट को रुपये देने के लिए पत्नी के गहने बेचे, लिया कर्ज

आर्थिक तंगी से जूझ रहे गोरखपुर के राकेश ने इसके लिए अपनी पत्नी मीना के गहने बेचे और कर्ज भी लिया. इसके बाद एजेंट को 65000 रुपये देकर वह 30 जनवरी को दुबई पहुंचा. उसे लग रहा था कि दुबई की नौकरी परिवार की सारी परेशानियों को खत्म कर देगी और उनके अच्छे दिन आएंगे. लेकिन यहां पहुंचते ही उसके साथ जो हुआ, उसकी राकेश ने कल्पना भी नहीं की थी.

दुबई पहुंचते ही सपने हुए चकनाचूर

दुबई पहुंचते ही नौकरी देने वालों ने उसका पासपोर्ट अपने पास रख लिया. इसके बाद दूसरे दिन से उससे इलेक्ट्रीशियन की जगह सड़क निर्माण में गिट्टी बालू ढुलाई का काम कराया जाने लगा. राकेश को काम नहीं करने पर जेल में बंद करने की धमकी भी दी जा रही है.

Also Read: Bijnor: शिक्षा के मंदिर में पानी पीने पर दलित छात्र की पिटाई, स्कूल से भगाया, प्रधानाचार्य के खिलाफ एफआईआर…
खाने के लिए तरस रहा राजेश

ऐसे में परेशान होकर राजेश ने एक वीडियो अपने पत्नी के पास भेजा है. इसमें उसने अपनी तकलीफ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दुबई से भारत बुलाने की गुहार लगाई है. राकेश से हाड़तोड़ काम लेने के बावजूद ना तो उसे भोजन मिल रहा है और ना ही पीने को पानी. वीडियो में रोते बिलखते राकेश कुमार देश वापस आने के लिए छटपटा रहा है.

पत्नी को वीडियो भेजकर बयां किया दर्द

इस वीडियो को जब उसने अपनी पत्नी के मोबाइल पर भेजा तो हकीकत जानकर परिवार में कोहराम मच गया. राकेश की पत्नी मीना ने भारतीय दूतावास में पत्र भेजकर मदद की गुहार लगाई है. राकेश को दिन में ताबड़तोड़ मेहनत कराने के बाद धमकाया भी जा रहा है कि उसे दुबई की जेल में बंद करा दिया जाएगा. पीड़ित परिवार उसकी सुरक्षित घर वापसी को लेकर बेहद चिंतित है. परिवार के लोगों और पत्नी मीना ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अपने पति को दुबई से भारत वापसी के लिए गुहार लगाई है.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Exit mobile version