24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News : त्योहार के बाद अब लोगों को वापस जाने के लिए ट्रेनों में करना पड़ रहा है मुश्किलों का सामना

दीपावली और छठ महापर्व के बाद लोग अब काम पर लौट रहे हैं, लेकिन ट्रेन में जगह नहीं मिल रही. इस वजह से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. दिल्ली, पंजाब, मुंबई और गुजरात जाने वाले प्रवासियों की मुश्किल बढ़ गई है. कंफर्म टिकट नहीं मिलने की वजह से लोग जनरल की टिकट लेकर सफर कर रहे हैं.

गोरखपुर : दीपावली और छठ महापर्व मनाने आए लोग त्योहार खत्म होने के बाद अपने कर्मभूमि की ओर जाने लगे हैं. दिल्ली,पंजाब,मुंबई और गुजरात जाने वाली प्रवासियों की मुश्किलें बढ़ गई है.कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो लोग जनरल की तरफ लोग भाग रहे हैं. लेकिन वहां भी जगह नहीं मिल रही है.ऐसा ही हाल गोरखपुर से चलने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस का भी है. दिल्ली और पंजाब वापस जाने के लिए लोगों को धक्का मुक्की करनी पड़ रही है.भीड़ के चलते जनरल कोचों में पैर रखने की जगह नहीं बच रही है.भीड़ के चलते कई यात्री परिवार के साथ कोच में चढ़ ही नहीं पाए. जानकारों की माने तो जिन यात्रियों ने पहले से आरक्षित टिकट बुक कर लिया है.उनकी यात्रा तो आसान हो गई है.लेकिन जो जनरल टिकट के भरोसे है.उन्हें धक्के खाने पड़ रहे हैं. एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच की कमी के चलते लोगों को खड़ा होने का भी जगह नहीं मिल पा रहा है. बताते चलें दीपावली और छठ पर्व पर किसी तरह लोग धक्के खाते हुए अपने घर पहुंच गए.अब छठ बाद जाने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

गोरखपुर जंक्शन पर रोजाना हजारों लोग ट्रेन पकड़ रहे

बताते चलें गोरखपुर सहित पूर्वांचल के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर सहित बिहार और नेपाल के हजारों लोग गोरखपुर जंक्शन से ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं.दीपावली और छठ पर्व लोग अपने घर पर मनाने आए थे .अब वापसी में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यह परेशानी अभी खत्म होने वाली नहीं है. छठ के बाद लगन शुरू हो गया है जो 15 दिसंबर तक चलेगा. लगन में लोगों का आवागमन और बढ़ जाएगा. ऐसे में दिसंबर बाद ही पूर्वांचल और बिहार के लोगों को कुछ राहत मिल पाएगी.

रेलवे ने 80 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया

रेलवे प्रशासन ने विभिन्न रूटों पर 80 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है. इसके बाद भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों पर पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है.इनमें से कई ट्रेनों के वातानुकूलित व शयनयान के कोचों में बर्थ उपलब्ध है.यात्री खाली सीटों का लाभ उठा सकते हैं.

Also Read: Atique Ahmed News : अतीक की अवैध संपत्तियों की पहचान के लिए यूपी पुलिस डेटा माइनिंग विशेषज्ञों की ले रही मदद
इन ट्रेनों में उपलब्ध है बर्थ

  • 23 नवंबर को 05068 गोमती नगर – मालतीपाटपुर स्पेशल की सैन्य श्रेणी में 36 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयर कर में 123 सीट.

  • 24 नवंबर को 05082 गोरखपुर कामाख्या स्पेशल द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 258 सीट.

  • 30 नवंबर को 05068 गोमती नगर –मालतीपाटपुर स्पेशल वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 03 बर्थ अनुकूलित तृतीय श्रेणी में 117 बर्थ सेन यह श्रेणी में 390 वर्ष एवं द्वितीय श्रेणी शेयरकार में 158 सीट.

  • 29 नवंबर को 05065 गोरखपुर नई दिल्ली के लिए वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमिक्स श्रेणी में 1224 बर्थ.

  • 28 नवंबर को 05069 गोरखपुर नई दिल्ली स्पेशल की वतानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 55 बर्थ वतानुकूलित तृतीय श्रेणी में 425 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार 164 सीट.

  • 29 नवंबर को 05080 गोमती नगर हावड़ा स्पेशल द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 08 सीट.

  • 30 नवंबर को 05080 गोमती नगर हावड़ा स्पेशल की द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 542 सीट.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें