अब गोरखपुर और अयोध्या के लोग भी करेंगे वंदे भारत से यात्रा, प्रयागराज तक का सफर इतने घंटे में होगा पूरा

गोरखपुर को लम्बे इंतजार के बाद आठ कोच वाली वंदे भारत की रेक आवंटित हो गई. वहीं अयोध्या के रास्ते गोरखपुर से प्रयागराज के बीच भी इस ट्रेन को चलाए जाने की तैयारी हो रही है. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने ट्रेन की समय सारिणी रूट और ठहराव का प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसमें कुछ संशोधन भी हो सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2023 6:47 PM

Gorakhpur : पूर्वोत्तर रेलवे की झोली में लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार आठ कोच वाली हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत की रेक आवंटित हो गई. गुरुवार को आवंटन के बाद रेक को चेन्नई कोच फैक्ट्री से गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया. इसके यहां शनिवार को पहुंचने की संभावना है.

इधर, पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. हालांकि, अभी रूट और समय निर्धारित नहीं है. लेकिन प्रस्ताव के मुताबिक पहला रूट गोरखपुर-लखनऊ (वाया अयोध्या) प्रयागराज हो सकता है. पीएम नरेन्द्र मोदी के सात जुलाई को गोरखपुर के संभावित कार्यक्रम के बीच उम्मीद जताई जा रही है कि वे पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

शेड्यूल तय हो चुका है

गोरखपुर से लखनऊ होते हुए प्रयागराज तक वंदे भारत चलाने की योजना है. प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार सप्ताह में छह दिन चलने वाली वंदे भारत गोरखपुर से दोपहर तीन बजे रवाना होगी और शाम 7.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी. इसके बाद लखनऊ से प्रस्थान कर रात 10.50 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. वहीं प्रयागराज से यह ट्रेन सुबह 6.20 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 9.50 बजे लखनऊ पहुंचेगी. यहां से प्रस्थान करने के बाद दोपहर 2.20 बजे वंदे भारत गोरखपुर पहुंचेगी.

130 की स्पीड लायक ट्रैक

वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर-लखनऊ के बीच बिना बाधा के समय से चले इसके लिए इस रूट को एक्सेल्यूट सिग्नल में बदला जा रहा है, यानि गोरखपुर लखनऊ सिग्नल प्रणाली को वंदे भारत के हिसाब से अपडेट किया जा रहा है. ऑटोमेटिक सिग्नल होते ही इस रूट पर ट्रेनें 110 की बजाय 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी. ट्रैक को 130 किमी प्रतिघंटा के लायक बनाने के लिए बीते दो सालों से काम चल रहा है, जो अब करीब-करीब पूरा हो गया है.

वंदे भारत का संभावित शेड्यूल

गोरखपुर-लखनऊ- प्रयागराज

बस्ती आगमन… सुबह 7.56 बजे

अयोध्या आगमन… सुबह 9.10 बजे

प्रयागराज आगमन… दोपहर 2.25 बजे

प्रयागराज-लखनऊ-गोरखपुर

प्रयागराज से प्रस्थान.. दोपहर 3 बजे

लखनऊ आगमन… शाम 6 बजे

अयोध्या आगमन.. रात 8.13 बजे

बस्ती आगमन… रात 9.30

गोरखपुर आगमन…रात 10.25 बजे

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version