गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के हाटा बाजार के पास उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस और स्कॉर्पियों में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह कोहरे की वजह से रोडवेज बस और बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें स्कार्पियों सवार तीन बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोगों की स्थिति गंभीर है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों में दूल्हे के बड़े पिता भी शामिल है, जो गाड़ी खुद चला रहे थे.
गोरखपुर के एक परिवार में शादी की खुशी में उस समय खलल मच गया, जब बारातियों से भरी स्कार्पियों की टक्कर रोडवेज की बस से हो गई, जिसमें दूल्हे के बड़े पिता समेत तीन बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन बराती गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
यह घटना सुबह घने कोहरे की वजह से हुई है. बताया यह जा रहा है कि बारातियों से भरी गाड़ी को दूल्हे के बड़े पिता खुद चला रहे थे. यह घटना गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के हाटा बाजार के पास हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने पहले घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा ले गई, जहां घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
रोडवेज बस और स्कार्पियों की टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों को दूसरे बस से उनके गंतव्य स्थान के लिए भेजा गया. दुर्घटना के बाद पुलिस ने रोडवेज बस और स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि घने कोहरे के कारण यह एक्सीडेंट हुआ है.
बड़हलगंज के पोहिला गांव से कैंट थाने के नंदानगर में रामविलास जो लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी हैं. कल रविवार को बारात आई थी, सोमवार की सुबह दूल्हे के बड़े पिता आधा दर्जन से अधिक बारातियों को लेकर गांव वापस जा रहे थे. वह अभी हाटा बाजार के पास पहुंचे थे की तभी बड़हलगंज की तरफ से आ रही रोडवेज बस की आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर