20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: शॉर्ट सर्किट से किराने की दुकान में लगी आग, लाखों का समान जलकर खाक

गोरखपुर में एक किराना स्टोर में शार्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखने आग चारो तरफ फैल गई और दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

Gorakhpur News: गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर आजाद चौक स्थित एक किराना स्टोर में शार्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखने आग चारो तरफ फैल गई और दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

जानकारी के अनुसार आज सुबह 7:00 बजे करीब रुस्तमपुर के राजा चौक स्थित रामविलास किराना स्टोर में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से करीब लाखों के समान जलकर खाक हो गया. आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित किराने की समान जलकर राख हो गया है.

Also Read: Ukraine Russia War: यूक्रेन से गोरखपुर लौटे असद अहमद, खुशी में परिजनों के छलके आंसू

वहीं दुकान के मालिक संदीप गुप्ता ने बताया कि आज सुबह जब हम लोगों ने दुकान का शटर खोला, तो दुकान में चारो तरफ धुंआ ही धुंआ था. सभी चगह आग की लपटे दिखाई दे रही थी. जिसके बाद हमने तत्काल फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी. जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित किराने की समान जलकर राख हो गया है.

Also Read: UP News: यूक्रेन में फंसे गोरखपुर के 40 स्टूडेंट्स पहुंचे घर, बोले- ऐसा लगता है जैसे जन्नत में पहुंच गए

रिपोर्ट- प्रदीप तिवारी, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें