गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस में लगी आग, एक बोगी जलकर खाक

गोरखपुर के बैलिया कॉलोनी स्थित वाशिंग पिट में गई पनवेल एक्सप्रेस की एक बोगी में शुक्रवार देर रात आग लग गई, देखते ही देखते पूरी बोगी जलकर खाक हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | March 12, 2022 2:17 PM

गोरखपुर. सफाई के लिए बौलिया कॉलोनी स्थित वाशिंग पिट में गई पनवेल एक्सप्रेस की एक बोगी में शुक्रवार देर रात आग लग गई. देखते ही देखते बोगी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

उधर कर्मचारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन से जल रही बोगी को काटकर अलग कर दिया, जिससे अन्य बोगियां आग की चपेट में नहीं आई. इस घटना से कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है. सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि घटना के कारणों को जानने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

जानकारी के अनुसार पनवेल से गोरखपुर आने के बाद पनवेल एक्सप्रेस को शाम पांच बजे के करीब वाशिंग पिट में सफाई के लिए भेज दिया गया. रात में 12 बजे के करीब उसे वाशिंग के लिए पिट पर लाया गया. अभी सफाई चल ही रही थी कि रात दो बजे के करीब अचानक से एक कोच में धुंआ उठता हुआ दिखा. कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही धुंए ने आग का रूप ले लिया.

जिसके बाद आनन-फानन में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उधर पिट के कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए बिना देरी के पूरी आग की चपेट में आ चुकी बोगी को किसी तरह से ट्रेन से काटकर अलग कर दिया. इस सूझबूझ से बाकी की बोगियां आग की चपेट में आने से बच गईं.

पूरी तरह से जल गई बोगी

पनवेल एक्सप्रेस में शुक्रवार रात लगी आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही समय में इसी एक बोगी जलकर पूरी तरह खाक हो गई. हालांकि रात होनी की वजह से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं रेलवे विभाग ने इस ओर जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version