Gorakhpur News: गोपालपुर में संदिग्ध परिस्थिति में 12 वर्षीय लड़की की मौत, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका

Gorakhpur News: गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर में संदिग्ध परिस्थिति में 12 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2021 6:40 PM
an image

Gorakhpur News: गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के गोपालपुर में रविवार की रात 12 वर्षीय सुमन की हुई मौत की गुत्थी उलझती हुई नजर आ रही है. सुमन की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, गोला थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास स्थित चिलवा पुल पर पिछले दो दशकों से भलुआन गांव से आकर पत्थरकट्टा लोग झोपड़ी बनाकर रहते हैं. उसी में लक्ष्मण भोला और टुड़ी भी रहते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि लक्ष्मण की पुत्री सुमन और श्रवण के पुत्र भोला के बीच में प्रेम संबंध था. बीते 17 अक्टूबर को दोनों घर छोड़ कर चले गए थे.

Also Read: Gorakhpur News: आबकारी विभाग ने 155 लीटर कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, एक स्कूटी भी बरामद

काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उन दोनों का पता नहीं चला तो 22 अक्टूबर को सुमन की मां उर्मिला ने गोला थाने पर लिखित तहरीर दी. एक प्रार्थना पत्र पुलिस उपमहानिरीक्षक के यहां भी 23 अक्टूबर को दिया गया था. गोला पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण तथा अन्य सुसंगत मामलों में मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी थी. तभी 29 तारीख को खबर आई कि सुमन आजमगढ़ जिले के सिमरी गांव में है. परिवार वाले वहां गए और आजमगढ़ की स्थानीय पुलिस और गोला पुलिस के मदद से सुमन वापस घर आई.

Also Read: Gorakhpur News: CM सिटी गोरखपुर में डेंगू का प्रकोप, लगातार बढ़ रहे मरीज, ‘अलर्ट मोड’ में स्वास्थ्य महकमा

रविवार देर शाम चिलवा पुल के पास ही पत्थरकट्टा बिरादरी की अपनी पंचायत बुलाई गई. सभी लोग पंचायत में बैठे हुए थे. पंचायत खत्म होने के बाद जब लोग वहां से अपने घर को वापस आने लगे तभी रास्ते में सुमन के मुंह से झाग निकलने लगा. आनन-फानन में सुमन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोला ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और श्रवण को हिरासत में ले लिया है. सुमन के माता-पिता को अंदेशा है कि कहीं उनकी बेटी को किसी ने जहरीला पदार्थ तो नहीं खिला दिया.

Also Read: Gorakhpur News: दोस्त के घर दावत खाने गया था युवक, अगले दिन पंखे से लटका मिला शव

रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय, गोरखपुर

Exit mobile version